जिला चंबा में 1 दुकानदार से चरस बरामद, NDPS में मामला दर्ज, पुलिस ने रंगे हाथों धरा

चंबा, (विनोद): जिला चंबा में 1 दुकानदार से चरस बरामद करके NDPS में मामला दर्ज किया है। यूं तो पकड़ी गई चरस की मात्रा महज 27.16 ग्राम है लेकिन चिंता की बात यह है कि उक्त आरोपी खोखा धारक यह चरस स्कूल व कॉलेज के छात्रों को बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

 

ये भी पढ़ें: जाली सर्टिफिकेट देकर नौकारी हथियाई।

 

कांगड़ा के पुलिस दस्ते ने 27.16 ग्राम चरस सहित युवक धरा। पुलिस ने उसके पर से 4 हजार 850 रुपए की नगद राशि भी बरामद की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में अब यहां हुआ अवैध कटान।

 

जानकारी के अनुसार पुलिस टास्क फोर्स को सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्कूल व कॉलेज के छात्रों को चरस बेचने का काम करता है। पुलिस ने जब उसके खोखा नुमा दुकान पर दबिश देकर तलाशी ली तो वहां से 27.16 ग्राम चरस बरामद की।

पुलिस ने पवन कुमार पुत्र रोनकी राम निवासी गांव द्रडा डाकघर बाथरी तहसील डल्हौजी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को शुक्रवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: दो दिन पहले यहां पकड़ा गया व्यक्ति।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी कि वह स्कूल व कॉलेज के बच्चों को 100, 200 व 300 रुपए की पुडिया बना कर चरस बेचता है। इसके खोख से एक स्कूल व एक आईटीआई चंद दूरी पर मौजूद है।

 

ये भी पढ़ें: दिव्यांगों के लिए जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता इस दिन होगी आयोजित।

 

ऐसे में इस खोखा धारक को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी थी। इसी वजह से लोगों ने उक्त पुलिस दल के साथ संपर्क कर इस बारे सूचना दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने वीरवार को जब उक्त खोखे पर छापा मारा तो वहां चरस बरामद हुई।
ये भी पढ़ें: पांगी को पक्की सड़क सुविधा मुहैया होगी।