चंबा में 1 व्यक्ति रीछ के हमले से लहुलुहान, अस्पताल में भर्ती, खुद को बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाया

रीछ के हमले से लहुलुहान व्यक्ति का वन विभाग ने ब्यान लिया

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में 1 व्यक्ति रीछ के हमले से लहुलुहान हो गया जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में भर्ती किया गया है। वन विभाग को इस बारे में सूचना मिलने पर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

जानकारी के अनुसार रमेश कुमार पुत्र चेतु राम निवासी गांव लिंडीबेही पंचायत कोहलड़ी अपनी पत्नी व अन्य लोगों के साथ शनिवार को जंगल से घास लेने गया हुआ था। जब वह घास कटाई के काम को अंजाम दे रहा था तो अचानक से वहां रीछ आ गया।

इससे पहले की रमेश कुछ कर पाता रीछ ने हमला कर दिया। खुद को बचाने के लिए रमेश जोर-जोर से चिल्लाया जिसके चलते उससे कुछ दूरी पर मौजूद लोग वहां दौड़े आए और उन्होंने शोर मचाया।
ये भी पढ़ें: आखिर चौगान में क्यों नहीं धर पाएंगे पांव।

 

 

खुद को मुसीबत में पाता देख रीछ वहां से भाग खड़ा हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने बुरी तरह से जख्मी हुए रमेश को मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंचाया जहां उसे भर्ती कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी ने अस्पताल पहुंच कर कार्रवाई को अंजाम दिया।