7 वर्षों से कछुआ गति से चल रहा पेयजल योजना का काम

पंचायत प्रतिनिधि मंडल ने डी.सी. चंबा से मुलाकात कर जानकारी दी

चंबा,(विनोद): चंबा विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत कुरैणा में पेयजल परियोजना का कार्य बीते 7 वर्षों से कछुआ गति से चल रहा है। इस कारण लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि इस समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय लोगों को प्रशासन के पास आना पड़ा है। बुधवार को उपायुक्त चंबा डीसी राणा से मिले प्रतिनिधि मंडल ने यह बात कही।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल अलफदीन, राकेश कुमार, फते मोहम्मद, नेक मोहम्मद और याकूब ने बताया‌ कि वर्ष 2015 में द्रबला-कुरैणा-समोह धार पेयजल परियोजना का कार्य शुरू हुआ था। इससे पंचायत के लोगों को पानी उपलब्ध करवाए जाना था, लेकिन आज तक यह कार्य अधूरा पड़ा है।
इसकी वजह से ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। माल मवेशियों को पानी पिलाने के लिए लंबी दूरी तय करके नाले में लेकर जाना पड़ रहा है। 7 वर्षों से यह पेयजल परियोजना का कार्य कछुआ गति से चला हुआ है। इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि उपरोक्त परियोजना के कार्य को तीव्र गति से करवाया जाए।

इसके अलावा पंचायत में बिजली की समस्या भी है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि अक्सर उनकी पंचायत में बिजली गुल हो जाती है। एक बार बिजली गुल होने के बाद दूसरे दिन ही बिजली व्यवस्था ठीक हो पाती है। इस कारण भी पंचायत के लोगों को भारी मानसिक परेशानी उठानी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जलशक्ति विभाग को इस पेयजल योजना को जल्द पूरा करने के निर्देश जारी करे तो साथ ही बिजली बोर्ड को अपनी व्यवस्था को पुख्ता बनाने को कहे।
ये भी पढ़ें………………
. जिला चंबा में भाजपा को एक और नुक्सान।
. बच्ची की मां का पता लगाने के लिए पुलिस ने यह योजना बनाई।