मिंधल माता के दर्शन करके घर को लौटते समय दंपत्ति काल का ग्रास बना
चंबा,( विनोद ): जिला चंबा में सैंट्रो खाई में गिरी जिस कारण कार में सवार एक दंपत्ति की मौत हो गई जबकि कार में लिफ्ट लेने वाला एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। पुलिस थाना तीसा में मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी सलूणी ने की।
पुलिस के अनुसार 22 जून एक एक दंपति अपनी कार नंबर सीएच-01-0696 में सवार होकर पांगी घाटी में मौजूद मिंधल माता के दर्शन करने को गया था। वीरवार को वह पांगी-चंबा वाया साच पास मार्ग से होकर से वापिस अपने घर को लौट रहा तो बीच रास्ते में सतरूंडी के पास एक व्यक्ति ने लिफ्ट ली।
रात करीब 11 बजे यह कार जब रानीकोट के पास पहुंची तो सड़क से नीचे गिरी गई। इस कार दुर्घटना में 26 वर्षीय रंजना पत्नि सोनू व 25 वर्षीय सोनू पुत्र रामदयाल निवासी गांव मंदरोगा (हिमगिरी) की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कार सड़क से बेहद नीचे जा गिरी लेकिन कार में सवार तीनों लोग कार से ऊपर ही गंभीर हालत में पड़े हुए मिले।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की प्रदेश टीम में जिला चंबा के दो और चेहरे शामिल।
बैरागढ़ के पास मौजूद पुलिस चौकी से पुलिस दल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाल कर तीसा अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। दुर्घटना के बारे में सूचना मिलते ही तीसा पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हो गई।
ये भी पढ़ें: जिया लाल बोले जयराम सरकार को यह एतिहासिक कदम।
उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल तीसा पहुंचाया गया जहां रंजना को मृत घोषित कर दिया गया तो वहीं उसके पति सोनू को चंबा रैफर किया गया लेकिन उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा के युवाओं को नौकरी का बेहतरीन अवसर।
घायल हुए व्यक्ति की पहचान धर्मपाल पुत्र दयालू निवासी गांव भट्ठी डाकघर सिद्धोठ के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार मृतक दंपत्ति की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ही हुई थी और लड़का किसी निजी कंपनी में कार्यरत था जो कि इन दिनों छुट्टियों पर घर आया हुआ था।
ये भी पढ़ें: भरमौर प्रशासन को हेलीकॉप्टर सेवा पर बड़ा निर्णय।