आग की भेंट चढ़े 2 मकान, लाखों की संपत्ति जली

आग लगने की यह वजह रही, शुक्रवार रात को यह घटना घटी

भरमौर, ( ठाकुर ): हिमाचल के जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल भरमौर में आग की भेंट 2 मकान चढ़े जो कि पांच-पांच कमरों वाले थे।आग की इस घटना में लाखों की संपत्ति जल गई।

 

गनीमत यह रही कि आग की इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ। प्रथम दृष्टि में आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

 

जानकारी के अनुसार आग की घटना हिमाचल के जनजातीय उपमंडल भरमौर के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत प्रंघाला में शुक्रवार देर रात को घटी।
रात करीब साढ़े 8 बजे प्रंघाला पंचायत के गांव राजौल में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब गांव के रहने वाले जोगिंद्र के घर से धुआं उठने लगा। इससे पहले की कोई कुछ समय पाता मकान के भीतर से आग की तेज लपटें निकली।

 

मकान में मौजूद जोगिंद्र व उसके परिवार को सुरक्षित बाहर निकलने का मौका तो मिल गया लेकिन वे अपने मकान के साथ-साथ घर में मौजूद सामान को बचाने में कामयाब नहीं हो पाए। इस मकान से निकली आग की लपटों ने साथ लगते पंचायत बबली देवी के मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया और उसका भी पांच कमरों का मकान देखते हुए देखते जल गया।

 

यह दोनों मकान पूरी तरह से लकड़ी के बने हुए थे जिस वजह से आग ने एकदम से दोनों मकानों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन इन दो परिवारों के मकानों को बचाने में उन्हें सफलता नहीं मिली।

 

इस घटना की सूचना मिलने पर भरमौर विधायक जिया लाल कपूर ने भरमौर प्रशासन को तुरंत प्रभावितों को आर्थिक राहत जारी करने के आदेश जारी किए। विधायक ने कहा कि प्रभावितों को सरकार की तरफ से हर संभव सहायता दी जाएगी तो साथ ही वह अपने स्तर पर भी प्रभावितों की हर संभव मदद करेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *