चालक ने अगर इसे नहीं किया होता अनेदखा तो शायद जान नहीं होता धोखा
चंबा, (विनोद): हिमाचल के जिला चंबा में सूमो-बाईक टक्कर में 1 की मौत जबकि 1 घायल हुआ है। बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। मोटरसाईकिल के पीछे सवार व्यक्ति ने हेलमेट पहना हुआ था जिससे उसकी जान बच गई। दुर्घटना Accident की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर बाद एक बाईक नंबर एचपी-37-2526 पर सवार होकर दो लोग तीसा से बैरागढ़ की तरफ जा रहे थे। जब यह मोटरसाईकिल दमास मोड़ के पास पहुंचा तो ऊपर से आई एक सूमो टैक्सी के साथ सीधे टकरा गई।
यह इतनी जोरदार टक्कर थी कि बाइक चालक व उसके पीछे बैठा व्यक्ति सड़क पर गिर पड़े। मोटरसाइकिल Motorcycle चालक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था जिससे सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। पीछे बैठे व्यक्ति ने हैलमेट पहनी हुई थी जिसके चलते उसकी जान बच गई।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा में बड़े स्तर पर अवैध कटान।
पुलिस थाना प्रभारी तीसा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि बाइक चालक की वजह से यह दुर्घटना घटी है। उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति से पूछने पर उसने बताया कि बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहनी हुई थी लेकिन उसने हैलमेट पहनी हुई थी।
ये भी पढ़ें: सरकारी की यह नई नीति बना देगी करोड़पति।