जिला परिषद चंबा की विशेष बैठक आयोजित,योजनाओं का प्रजेंटेशन किया

चंबा, ( विनोद ): जिला परिषद चंबा की विशेष बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्ष जिला परिषद नीलम कुमारी ने की। बुधवार को चंबा जिला मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण चंबा और श्रम विभाग द्वारा ग्रामीण विकास व श्रम कल्याण बोर्ड की विभिन्न योजनाओं का प्रेजेंटेशन कर जिला परिषद सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया।

 

 2023-24 के लिए कंर्जवेशन शैल्फ अनुमोदित

प्रशिक्षण के उपरान्त सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से मनरेगा के वर्ष 2023-24 के लिए कंर्जवेशन के शैल्फ का अनुमोदन, डीपीडीपी की कमेटी के गठन का अनुमोदन, वन अधिकार अधिनियम के तहत डीएलसी के सदस्यों के नामों का अनुमोदन तथा एसडीएलसी के लिए प्रत्येक उप-मण्डल में पंचायत समिति के सदस्यों को नामित किया गया।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में चिट्टा का मामला दर्ज, दो धरे एक की तलाश जारी।

 

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर, मनोज कुमार, अनिल कुमार, दुर्गी देवी, सीमा नरयाल, अंजु देवी, जयन्ती देवी, वनिका, सीमा नरयाल, रेखा, सचिव जिला परिषद-एवं- जिला पंचायत अधिकारी चम्बा महेश चन्द ठाकुर, उप-निदेशक-एवं-परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विनोद कुमार, खंड विकास अधिकारी सलूणी ओम प्रकाश ठाकुर , चम्बा रणविजय कटोच, पांगी सुरजीत सिंह, तीसा नीशि महाजन, भरमौर अनिल गुराड़ा, श्रम कल्याण अधिकारी चम्बा श्वेता कुमारी तथा कार्यालय उप-निदेशक -एवं-परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण चम्बा व जिला परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें: विजिलेंस ने रेड़ की, रिकार्ड जब्त किया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *