चंबा में विजिलेंस रेड,पुराना बस अड्डा के पार्किंग स्थल का रिकार्ड कब्जे में लिया

चंबा, ( विनोद ): चंबा में विजिलेंस रेड मारी और पुराना बस अड्डा में पार्किंग के नाम पर वसूले जा रहे मनमाने दामों से लोगों को निजात मिलने की उम्मीद जगी है। विजिलेंस टीम ने पार्किंग स्थल में मनमाने तरीके से पार्किंग शुल्क वसूले जाने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दबिश दी।

 

एएसपी विजिलेंस चंबा अभिमन्यु वर्मा ने पार्किंग स्थल पर मौजूद कर्मचारी से पार्किंग शुल्क से पूछताछ करने के साथ वाहन पार्किंग की काटी गई रसीदों सहित अन्य रिकॉर्ड को भी कब्जे में लिया। इस मामले में अब जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

गौरतलब है कि चंबा शहर के पुराने बस अड्डे को परिवहन निगम ने वाहन पार्किंग के लिए ठेकेदार को ठेके पर दिया हुआ है। इस पार्किंग स्थल में बाकायदा घंटों के हिसाब से वाहन खडा करने के लिए पार्किंग शुल्क निर्धारित किए गए हैं, लेकिन यहां पर वाहन चालकों से पार्किंग के मनमाने दाम वसूले जाने की शिकायतें काफी समय से विजिलेंस विभाग को मिल रही थी।

 

 

ये भी पढ़ें: मिंजर मेला में सांस्कृतिक संध्याओं पर चर्चा।

 

इन शिकायतों के आधार पर ही यह कार्रवाई की गई है। विजिलेंस विभाग की टीम ने दबिश के दौरान पाया कि पार्किंग शुल्क को लेकर किसी तरह का मूल्य सूची तक नहीं लगाई गई है। हर वाहन चालक से सौ रुपए से अधिक शुल्क वसूला जा रहा है। पार्किंग स्थल में घंटों के हिसाब से तय शुल्क नहीं वसूला जा रहा था।

 

ये भी पढ़ें: मिंजर मेला के सफल आयोजन को डीसी ने बैठक ली।

 

इस दौरान एएसपी अभिमन्यु वर्मा ने वाहन मालिकों से बात करने के साथ पार्किंग की काटी रसीदें दिखाने को कहा। इस दौरान विजिलेंस टीम ने जमीन पर पड़ी रसीदें भी एकत्रित की। अधिकतर पर्चियां 100 रुपए की काटी गई थी। उधर, विजिलेंस विभाग के एएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पार्किंग स्थल का रिकार्ड कब्जे में लेने के साथ ही परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक से पार्किंग नीलामी की कापी सहित अन्य दस्तावेज मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि दस्तावेजों की जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में दर्दनाक हादसा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *