जिला चंबा में 22 वर्षीय युवक चरस सहित धरा, पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया

चंबा, (विनोद): जिला चंबा में 22 वर्षीय युवक चरस सहित धरा गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। आरोपी को वीरवार अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि एसपी चंबा ने की।

 

जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस का एसआईयू सैल बुधवार की शाम को गश्त के दौरान कोटी पुल के पास मौजूद था। एक युवक हाथ में हरे रंग का बैग लिए पैदल चला आ रहा था। युवक ने जैसे ही पुलिस को देखा तो वह घबरा गया। उसने अपने पास मौजूद बैग को एक तरफ फैंका और वहां से भागने का प्रयास किया

मुस्तैदी पुलिस कर्मियों ने उसकी संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए उसे तुरंत दबौच लिया। पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान अजहरूदीन पुत्र मौसमदीन निवासी गांव टिकरी अंदराल डाकघर पणताह तहसील सलूणी के रूप में बताई।

 

ये भी पढ़‍े: चंबा की ये छात्राएं अब हिमाचल में रोशन करेंगी नाम।

 

 

पुलिस ने उसके फैंके हुए बैग को उठा कर उसकी तलाशी ली तो उसमें से 109 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।