चंबा के 2 युवक चिट्टा ले जाते गिरफ्तार,आरोपी शहर के साथ सटे क्षेत्र के रहने वाले, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस का चकमा देने के लिए यहां छिपा रखा था चिट्टा

चंबा, ( विनोद): नाकाबंदी के दौरान 2 युवक चिट्टा ले जाते गिरफ्तार हुए है। जिला चंबा पुलिस के एसआईयू सैल ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके मोटर साइकिल को भी अपने कब्जे में लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा ने की।

 

जानकारी के अनुसार रविवार की रात को चंबा पुलिस के एसआईयू चंबा के प्रभारी मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगुवाई में नाका लगाया हुआ था। रात करीब 10 बजे एक मोटर साइकिल सुंडला पुल की तरफ से आया।

 

ये भी पढ़ें: भरमौर में तीन मंजिला दो मकान जलकर राख।

 

 

एसआईयू सैल ने उक्त मोटर साइकिल को रुकवा कर उस पर सवार 2 युवकों से जब पूछताछ की तो वे घबरा गए। उनकी घबराहट को भांपते हुए पुलिस ने तलाशी ली लेकिन उनके कब्जे से कुछ बरामद नहीं हुआ परंतु जब मोटरसाइकिल की सीट खोल कर जांच की तो सीट के नीचे चिट्टा छिपा कर रखा पाया गया।

 

ये भी पढ़ें: धीरज नरयाल ने अपने ऊंचे राजनैतिक कद का करवाया आभास।

 

 

पुलिस ने चिट्टे की जांच करने के बाद उसका वजन किया तो वह 5.21 ग्राम पाया गया। पुलिस ने चिट्टा अपने कब्जे में लिया और बाइक सवार सुनील कुमार पुत्र जयराम निवासी गांव घोलटी तहसील चंबा व पारूल पुत्र अनूप कुमार निवासी गांव घोलटी तहसील चंबा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया तो साथ ही वाइक नंबर एचपी-73-1428 को अपने कब्जे में ले लिया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *