kangra टीम: 2 युवक chitta सहित पकड़ें, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी

 

चंबा, ( विनोद ): एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट kangra की टीम ने 2 युवक chitta सहित रंगे हाथों धरे गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25 व 29 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी चंबा अजय कुमार ने की।

 

पुलिस के अनुसार उपरोक्त पुलिस दल पडोसी जिला कांगड़ा के साथ लगते जिला चंबा के सीमांत क्षेत्र में गश्त पर था तो हटली के नजदीक प्रीतम नगर के पास दो युवकों पर नजर पड़ी। दोनों युवकों से जब पूछताछ की गई तो वह बुरी तरह से घबरा गए और उन्होंने संदिग्ध हरकत को अंजाम दिया। उनकी इस हरकत को भांपते हुए पुलिस दल ने जब अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया तो पुलिस को उनके कब्जे से 11.64 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में तीन लोग चरस सहित रंगे हाथों पकड़े।

 

पुलिस ने उसने पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान 26 वर्षीय सावन कुमार पुत्र जीती निवासी गांव व डाकघर गगल जिला कांगड़ा व 30 वर्षीय सागर कुमार पुत्र दीपक निवासी गांग थानपुरी टांडा मार्ग डाकघर समलोती जिला कांगड़ा के रूप में दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।