car accident: युवक की मौत

काल का ग्रास बना युवक जिला चंबा के भरमौर उपमंडल का रहने वाला 

चंबा,(विनोद ): चंबा-खजियार मार्ग पर गेट के समीप एक car accident में युवक की मौत हो गई। कार सड़क से करीब 500 मीटर नीचे जा गिरी जिस वजह से कार में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया। मामले की पुष्टि डीएसपी चंबा अभिमन्यु वर्मा ने की।

 

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे चंबा पुलिस की सुल्तानपुर पुलिस चौकी को सूचना मिली कि चंबा-खजियार मार्ग पर गेट के समीप एक कार खाई में जा गिरी है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया।
car accident में काल का ग्रास बना युवक का पहचान पत्र

मृतक युवक का पहचान पत्र

उन्होंने बताया कि कार सड़क से करीब आधा किलोमीटर नीचे जा पहुंची है। दुर्घटनास्थल पर पहुंचने के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस का सहयोग किया। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हुई कार की हालत को देख इस वाहन दुर्घटना की भयावता का अनुमान लगाया जा सकता है।
पुलिस के अनुसार कार में सवार जिस युवक की मौत हुई है उसके पास मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान अनिल कुमार निवासी होली उपमंडल भरमौर के रूप में हुई है। उक्त युवक की पहचान एक कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारी के रूप में हुई है।
dsp चंबा ने बताया कि शव को स्थानीय लोगों के सहयोग से खाई से निकाला गया है और उसे आगामी कार्रवाई के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा लाया गया। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि यह हादसा उस समय हुआ जब उक्त युवक कार लेकर कहीं जा रहा था। जैसे ही उसकी कार चंबा-खजियार मार्ग के गेट नामक स्थान पर पहुंची तो किन्हीं कारणों से वह अनियन्त्रित हो गई जिसके चलते कार सीधे सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। यह हादसा इतना भयानक था कि कार के चिथड़े उड़ गए और इस वाहन दुर्घटना में एक युवक काल का ग्रास बन गया।