अबकी बार मिंजर मेला में बालीबुड व पंजाबी कलाकारों की रहेगी धूम,सांस्कृतिक संध्याओं पर चर्चा

चंबा, ( विनोद ): अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला में बालीबुड पार्श्व गायक मचाएंगे धमाल तो पंजाबी गायक झूमाएगे। सोमवार को मिंजर मेला उपसमिति की आयोजित बैठक में चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि 8 संध्याओं में 5 संध्याएं बालीबुड व पंजाबी गायकों के नाम रहेगी। मिंजर मेला सांस्कृतिक उपसमिति की पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मिंजर मेला सांस्कृतिक उपसमिति के संयोजक एडीएम अमित मेहरा ने की।

 

बैठक में उपसमिति के सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लेते हुए अपने सुझाव दिए। उप समिति गैर सरकारी सदस्य करतार ठाकुर ने कहा कि मिंजर मेला चंबा की प्राचीन लोक संस्कृति का आईना है लेकिन इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि चंबा के लोग इस मेले के दौरान आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं के माध्यम से भरपूर मनोरंजन होने की उम्मीद लगाए रखते है।

 

गैर सरकारी सदस्य नरेश राणा ने कहा कि मिंजर मेला सांस्कृतिक उप समिति से लोगों को बेहतरीन कलाकारों को बुलाने की उम्मीद लगाए रखते है। ऐसे में उप समिति का यह दायित्व है कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर न छोड़े। उन्होंने कहा कि इसमें भी कोई दाेराय नहीं कि हिमाचली व चंबा जिला के लोक कलाकारों को भी इस मेले से काफी उम्मीदें रहती हैं।

 

बैठक में विस्तृत चर्चा के दौरान सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि 8 सांस्कृतिक संध्याओं में एक चंबयाली और दो हिमाचली स्टार नाइट आयोजित की जाएं। इसके साथ यह निर्णय भी लिया गया कि वाकी छह सांस्कृतिक संध्यायों में बॉलीवुड व पंजाबी स्टार कलाकारों को बुलाने का निर्णय आगामी बैठक में लिया जाए।

 

Fair मिंजर मेला में बालीबुड पार्श्व गायक मचाएंगे धमाल

मिंजर मेला सांस्कृतिक उपसमिति की बैठक में भाग लेते सदस्य।

 

ये भी पढ़ें: डीसी चंबा ने मिंजर मेला उप समितियों की बैठक ली।

 

बैठक में जिला की पारंपरिक लोक-कला एवं संस्कृति को अधिमान देने का निर्णय भी लिया गया। इस दौरान स्टार कलाकारों को निविदाओं के आधार पर बुलाने, स्टेज लाइट एवं साउंड व्यवस्था, स्टेज आर्केस्ट्रा सहित स्थानीय कलाकारों  को मंच प्रदान करने से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

 

ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार को विश्व बैंक देगा इतने मिलियन डालर की मदद देगा।

 

बैठक में गैर सरकारी सदस्यों ने भी सांस्कृतिक संध्यायों के आयोजन से संबंधित अपने विचार रखे। इस अवसर पर सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, जिला राजस्व अधिकारी जगदीशचंद्र, जिला भाषा अधिकारी  तुकेश शर्मा  सहित गैर सरकारी सदस्यों में  करतार सिंह ठाकुर, लियाकत अली , नरेश राणा, कपिल शर्मा जितेंद्र सूर्या, जीवन, धर्मपाल अत्री,ललित भूषण मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें: चलती कार में लगी आग, बीएसएफ जवान की गई जान।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *