खाई में गिरने से 2 की जान गई

रंगड़ों के हमले से बचते हुए दोनों की गहरी खाई में गिरी

मृतक महिला व किशोरी आपस में रिश्तेदार थी

चंबा, 22 सितंबर (विनोद): खाई में गिरने से एक महिला व एक किशोरी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम करवाया। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को फौरी आर्थिक राहत राशि जारी की गई। SP चंबा अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे जिला के उपमंडल सलूणी के गांव भदड़ोता के पास यह दुखद दुर्घटना उस समय घटी जब एक महिला व युवती पहाड़ी पर घास कटाई के काम को अंजाम दे रही थी तो अचानक से रंगडों ने उन पर हमला कर दिया।
यहां से खाई में गिरने की वजह से दो की जान गई।

यहां से खाई में गिरने की वजह से दो की जान गई।

खुद को रंंगडों से बचाने के महिला व युवती सुरक्षित स्थान की और तेजी के साथ दोड़ी। इस हड़बड़ाहट में 16 वर्षीय ईशा पुत्री मान सिंह निवासी गांव खड़कियाला संतुलन बिगड़ गया किस वजह से वह खाई में गिरने लगी। लड़की को बचाने के लिए 32 वर्षीय तृप्ता पत्नी मान सिंह निवासी गांव भदडोता डाकघर भडे़ला प्रयास करने लगी लेकिन उसका भी संतुलन बिगड़ गया जिस वजह से दोनों करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत खाई में पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन तृप्ता ने मौके पर ही धर्म तोड़ दिया जबकि ईशा उपचार के दौरान सिविल अस्पताल बिहार में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम करवाया।
ये भी पढ़ें- आग के धुएं की भेंट चढ़ी 4 जिंदगियां
मामले की पुष्टि तहसीलदार पवन ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से पूरी आर्थिक राहत के तौर पर 30 हजार रुपए की राशि दी गई है। उधर SP चंबा अरूल कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है।
ये भी पढ़ें-  घर को जा रहें दंपति को इस तरह से मौत ने अपने आगोस में लिया।