चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल पांगी में ट्राईअंफ शो ऑन स्नो फुटबॉल चैंपियनशिप 12 से 17 जुलाई तक आयोजित होने जा रही है। वीरवार को इस प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर एसडीएम पांगी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
एसडीएम पांगी रमन घरसंगी की अध्यक्षता में पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ में बैठक आयोजित इस बैठक में 5 दिवसीय “ट्राईअंफ शो ऑन स्नो फुटबॉल प्रतियोगिता” की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। एसडीएम पांगी ने बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को चैंपियनशिप के सफल आयोजन को लेकर उचित प्रबंध और आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: चंबा में तीन के खिलाफ NDPS का मामला दर्ज।
उन्होंने बताया कि ट्राईअंफ शो ऑन स्नो फुटबाल प्रतियोगिता ” का आयोजन राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलाड़ के खेल मैदान में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 से 14 जुलाई तक जूनियर फूटबाल लीग और 15 से 17 जुलाई तक ओपन फूटबाल लीग का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन ट्राईअंफ यूथ क्लब, मंडी द्वारा उप मंडलीय प्रशासन पांगी के सहयोग से करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य घाटी में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देना है।