पिकअप में सवार तीनों लोगाें के शव बरामद

तीसा में बुधवार रात को गिरी पिकअप में चालक सहित दो अन्य सवार थे

तीसा, 2 सितंबर (दलीप): तीसा-चंबा मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुई पिकअप में सवार तीनों लोगाें के शव बरामद कर लिए गए है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उनका सिविल अस्पताल तीसा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके परिजनों काे सौंप दिया। तीनों मृतकों की पहचान कर ली गई है और तीनों चुराह के रहने वाले थे।
एस.पी.चंबा अरूल कुमार ने बताया कि बुधवार रात को घटी इस वाहन दुर्घटना के बारे में वीरवार सुबह पुलिस को सूचना मिली जिसके चलते पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पिकअप गाड़ी में सवार लोगों की तलाश शुरू की। तीनों वाहन सवार लोगों के शव वाहन से कुछ दूरी पर बरामद हुई। क्योंकि शव तीसा नाले में बह गए थे। 
तीसा में दुर्घटनाग्रस्त हुई पिकअप का नाले में गिरा मलबा।

तीसा में दुर्घटनाग्रस्त हुई पिकअप का नाले में गिरा मलबा।

उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान 32 वर्षीय मौसमदीन पुत्र अकलदीन निवासी गांव कुठेड़, 19 वर्षीय अशरफ मोहम्मद पुत्र गुलाम रसूल निवासी गांव कलुंडा व 21 वर्षीय नजीर मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी गांव कुठेड़ पंचायत खुशनगरी तहसील चुराह के रूप में की गई है।
पुलिस को प्राथमिक आधार पर यह जानकारी मिली है कि यह पिकअप गाड़ी अमृतसर से तीसा को आ रही है और गाड़ी को नजीर मोहम्मद चला रहा था। जब यह गाड़ी तीसा पुल के पास पहुंची तो वह सड़क से करीब 200 मीटर नीचे जा गिरी। उक्त् स्थान पर पैरापीट नहीं था अगर वहां पैरापीट होता तो शायद यह हादसा होने से बच जाता।
दुर्घटनाग्रस्त होकर नाले में गिरी पिकअप गाड़ी। फोटो चंबा की आवाज

दुर्घटनाग्रस्त होकर नाले में गिरी पिकअप गाड़ी। फोटो चंबा की आवाज

प्रथम जांच के आधार पर इस वाहन दुर्घटना को तकनीकी खामी माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तो साथ ही वाहन दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरूकर दी है। इस वाहन दुर्घटना से चुराह घाटी में शोक की लहर दौड़ गई है।
ये भी पढ़ें-  यहां कार खाई में गिरने से तीन युवकों की जान गई।