चंबा, ( विनोद ): बनीखेत में अध्यापक संघ के खंड बनीखेत की त्रैवार्षिक चुनाव प्रक्रिया आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी गठित की गई। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ खंड बनीखेत की यह चुनावी प्रक्रिया रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत के प्रांगण में आयोजित हुई।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2023-2026 के लिए सर्वसम्मति से गठित नई कार्यकारिणी की कमान भूपेंद्र कुमार को खंड का नया अध्यक्ष बनाए जाने के रूप में सौंपी गई। इसी प्रकार से महासचिव पद पर कुशल शर्मा को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। अध्यक्ष व महासचिव के अलावा कार्यकारिणी के कई अन्य पदों पर भी सर्वसम्मति के साथ पदाधिकारियों को चुना गया। जिसमें मलका देवी को वित्त सचिव पद का जिम्मा सौंपा गया।
ये भी पढ़ें: सरकारी विभागों में पारदर्शिता लाने को इसे अपनाना जरुरी-cm
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ खंड बनीखेत की इस नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर आयोजित चुनावी प्रक्रिया को अंजाम देने का जिम्मा धीरेंद्र शर्मा और राजकुमार को बतौर चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में सौंपा गया। इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनीखेत के प्रधानाचार्य जेपी ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: इसलिए नेताओं का काफिला चौहड़ा में रोका गया।
इस अवसर पर मौजूद संगठन के जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ने ओपीएस मांग को पूरा कर प्रदेश के कर्मचारी वर्ग को ओपीएस(OPS) जो तोहफा दिया है उसके लिए प्रदेश का एनपीएस(NPS) कर्मचारी वर्ग सरकार का तहे दिल से आभार प्रकट करता है। खंड स्तरीय इस आम सभा की बैठक में करीब 70 अध्यापक मौजूद रहे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कार्यकारिणी का विस्तार अध्यक्ष व महासचिव अपनी इच्छानुसार करे।