सूलणी: 1 मकान आग की चपेट में आया

फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुटी

चंबा, (विनोद): हिमाचल प्रदेश के डल्हौजी विस क्षेत्र के दायरे में आने वाले सलूणी उपमंडल मुख्यालय में 1 मकान आग की चपेट में आया है। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड का दस्ता जुटा हुआ था। सूचना के अनुसार बुधवार की शाम चार बजे के करीब सलूणी उपमंडल मुख्यालय के मुख्य बाजार के साथ लगते एक मकान से धुआं उठने लगा।
ये भी पढ़ें…….. यहां तीन मकानों के साथ एक महिला आग में जली।
इससे पहले की यह आग भयानक रूप धारण कर लेती घरवालों व पड़ोसियों को आग लगने का पता चल गया जिस वजह से उन्हें आग पर काबू पाने का अपने स्तर पर प्रयास शुरू किया। आग लकड़ी के बने एक पुराने मकान में लगी और तेजी के साथ बढ़ने लगी।
जैसे ही पड़ोसियों व मकान में रहने वालों ने इस खतरे को भांपते हुए तुरंत इस बारे में सलूणी उपमंडल के अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग का दस्ता अपने पूरे लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंच गया और आग पर काबू पाने में जुट गया।

 

समाचार लिखे जाने तक अग्निशमन विभाग ने आग को फैलने से रोकने में तो सफलता हासिल कर ली थी लेकिन जिस मकान में आग लगी थी वह अभी भी आग की लपटों से घिरा हुआ है। प्रथम जानकारी के अनुसार यह मकान महिंद्र शर्मा व मदन शर्मा का है और इस मकान के साथ ही कुछ और मकान में सटे हुए है।
अग्निशमन केंद्र सलूणी की माने तो आग लगने वाले घर के साथ सटे अन्य घरों व सलूणी बाजार को इस आग की चपेट में आने से बचा लिया है और अब वह मकान में लगी आग को बुझाने में जुटा हुआ है। उसका कहना है कि समय रहते सूचना मिलने के चलते आग को भीषण रूप लेने से रोकने में सफलता हासिल हुई है।

 

 सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और वह अपनी कार्रवाही को अंजाम देने में जुट गई है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह घटना रात के  समय घटती तो एक बार फिर से सलूणी उपमंडल मुख्यालय आग की बड़ी घटना का साक्षी बन जाता।  

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *