Storm in Chamba News : जिला चंबा में तूफान व भारी बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में नुकसान होने की बात सामने आने लगी है। कई घरों की छतें तूफान की चपेट में आकर उड़ गई तो कई घरों में बारिश का पानी घुसने से नुकसान हुआ।
बनीखेत, ( रणजीत ) : देश के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने से लू चली हुई है तो जिला चंबा में सर्दी का मौसम बना हुआ है। बीते दो दिनों में हल्की सी गर्मी(Heat) महसूस हुई तो रविवार को जिला चंबा में भारी बारिश से गर्मी का पारा पूरी तरह से लुढक गया है।
रविवार को जिला चंबा में कई स्थान पर तूफान(storm) से नुकसान होने की बात सामने आ रही है। डलहौजी उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत बगढ़ार में बीते रोज तूफान की वजह से एक मकान की छत उड़ गई। गांव के बीपीएल(BPL) परिवार को इस वजह से भारी(huge loss) नुकसान पहुंचा।
जानकारी के अनुसार भटियात विधानसभा क्षेत्र के गांव बगढार के रहने वाले विपिन कुमार पुत्र कर्म चंद के घर की छत भारी तूफान की भेंट चढ़ गई। गनीमत रही कि इस घटना के किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान(Loss) नहीं हुआ। हालांकि घटना के दौरान परिवार के सदस्य घर में मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : हर्ष महाजन की जीत को अदालत में चुनौती।
यही नहीं गांव के हंसराज के घर को भी तूफान ने नुकसान पहुंचाया। उसके घर की छत भी तूफान में उड़ गई। इस वजह से घर को भी नुकसान पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जोरदार(strong) तूफान की वजह से घर की छत पर लगाई टीन की चादर उखड़ कर सूखे पत्तों की तरह उड़ कर दूर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें : 10 वर्ष बाद बोतल से बाहर निकला जिन्न।
उस समय अगर कोई व्यक्ति इनकी चपेट में आता तो एक बड़ा हादसा(accident) हो जाता। पंचायत व्यास देव ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत में तूफान की वजह से हुए नुकसान से प्रभावित परिवारों को फौरी राहत मुहैया करवाने के लिए प्रशासन से आग्रह किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : घर में छिपा कर रखा था शराब की जखीरा।