चरस आरोप में सलूणी का युवक गिरफ्तार, 117 ग्राम चरस बरामद,सदर पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में सलूणी का एक युवक चरस आरोप में गिरफ्तार हुआ है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 117 ग्राम चरस बरामद की। चंबा पुलिस थाना की टीम के हाथ यह सफलता गश्त के दौरान लगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि जिला पुलिस प्रवक्ता एवं एसडीपीओ चंबा अजय कपूर ने कही है।

 

चंबा में चरस संग सलूणी का युवक गिरफ्तार, 117 ग्राम चरस बरामद

चरस आरोप में धरा आरोपी सलूणी का युवक।

 

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चंबा की टीम ने बीती शाम को चंबा-तीसा मार्ग पर गश्त पर थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम जब चंबा-पुखरी राज्य मार्ग के पास इंडनाला के रेनशैड़ के पास पहुंची तो वहां उसने एक युवक को बैठा हुआ देखा। पुलिस ने युवक के पास पूछताछ की तो वह घबरा गया। घबराहट में उसने संदिग्ध हरकतों को अंजाम दिया जिन्हें भांपते हुए पुलिस टीम को शंका हुई।

 

 

ये भी पढ़ें: नशीली दवाइयों का जखरी पकड़ा।

 

पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 114 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसकी पहचान 19 वर्षीय आयुष गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता निवासी गांव डडर डाकघर किहार तहसील सलूणी जिला चंबा के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ सदर पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

 

 

ये भी पढ़ें: दो युवक चरस ले जाते धरे।

 

आरोपी से पुलिस इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाने में जुट गई है। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला चंबा में फैले नशे का कारोबार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए विशेष अभियान छेड़ा हुआ है। इस अभियान को लगभग हर दिन सफलता मिल रही है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा के समाचारों को पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *