सलूणी के 6 गांवों के लोग बेहद डरे सहमे,सूर्य डूबते ही घरों में खुद को कैद करने को मजबूर

जिला चंबा के उपमंडल सलूणी में तेंदुए की मौजूदगी से लोग में डर का साया बना हुआ है। यही कारण है कि सूरज डूबने के साथ ही इस पंचायत के 6 गांवों के खौफजदा लोग खुद को अपने घरों में कैद कर लेते है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें किसी अप्रिय घटना के घटित होने का भय बना रहता है।

 

सलूणी,( दिनेश ): सलूणी उपमंडल मुख्यालय की ग्राम पंचायत सलूणी के आधा दर्जन गांव के लोग इन दिनों डर(Fear) के साये में जीने को मजबूर है। इसकी वजह यह है कि इन पंचायतों में तेंदूए की मौजूदी दर्ज हुई है।

 

ऐसे में ग्राम पंचायत सलूणी के गांव मुंडाह-1, मुंडाह-2, मुंडाह-3, शाली, बिलवास,रौणा व कोटला के लोग शाम को अंधेरा होने से पहले ही अपने घराें में दूबकने को मजबूर है। सलूणी पंचायत प्रधान मान सिंह, वार्ड सदस्य प्रवीण व ग्रामीण तुला राम, रवि कुमार, जर्म सिंह, खराती, मदन शर्मा, रमेश,सरवेश शर्मा, हिमतू, निधिया, देसराज व चमन का कहना है कि बीते दिनों उनके गांवों में तेंदुए ने बीते रोज जर्म सिंह निवासी रौण की दो भेड़ों को मार डाला था।

 

ये भी पढ़ें: बिजली ठीक करते करंट लगा, मौत।

 

उन्होंने कहा कि रिहायशी क्षेत्र के इन जंगली जानवर की मौजूद के चलते किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो इसलिए वन विभाग इस मामले पर अपनी गंभीरता दिखाते हुए जल्द से जल्द इस तेंदूए को पकड़ने के लिए प्रभावी कदम उठाए।

 

ये भी पढ़ें: चंबा के बालू में चिट्टा बेच रहा था, धरा गया।