चंबा, ( विनोद ): ऐतिहासिक सूही मढ़ में मोबाइल टावर स्थापित करने के कार्य को लेकर चंबा के प्रबुद्ध नागरिकों ने विरोध जताते हुए जिला प्रशासन से इस कार्य को तुरंत बंद कराने और मोबाइल टावर को यहां से स्थानांतरित करने की मांग की।
उनका कहना था कि अगर जिला प्रशासन चंबा वासियों की भावनाओं को नजरअंदाज करता है तो नगर वासियों को इसके लिए सड़कों पर उतरना पड़ा तो गुरेज नहीं किया जाएगा। प्रबुद्ध नागरिक मंगलेश शर्मा, भूपेंद्र जसरोटिया व ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने कहा कि सूही माता मंदिर परिसर चंबा जनपद की भावनाओं का केंद्र है।
ये भी पढ़ें: चंबा-भरमौर मार्ग पर खडामुख के पास कार गिरी।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष चैत्र माह में रानी सुनैना का बलिदान को याद करते हुए ऐतिहासिक सूही मेला आयोजित जाता है। उस दौरान इस मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है तो साथ ही यहां आयोजित होने वाले लंगर की व्यवस्था जिस भवन पर की जा रही है उस भवन की दूसरी मंजिल का निर्माण प्रस्तावित है।
ये भी पढ़ें: डल्हौजी दौरे पर कृषि मंत्री ने अधिकारियों को ये निर्देश दिए।
लेकिन इस मोबाइल टावर के स्थापित होने से जहां भवन की दूसरी मंजिल का निर्माण नहीं हो सकेगा तो साथ ही हर वर्ष लगने वाले मेले के दौरान भंडारे के आयोजन में भी बाधा उत्पन्न होगी। शहरवासियों ने कहा कि ऐसे में तमाम बातों को मद्देनजर रखते हुए उपायुक्त चंबा इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए इस मोबाइल टावर को यहां से स्थानांतरित करने के आदेश जारी करे।