×
6:33 pm, Sunday, 18 May 2025

Pickup Accident: 1 घायल 1 की मौत

जिला चंबा के सलूणी उपमंडल में वीरवार को Pickup Accident हुआ

चंबा, (विनोद): जिला चंबा के सलूणी उपमंडल में एक Pickup Accident में 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार दो अन्य लोगों में एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जबकि दूसरे को मामूली चोटें आई हैं। एसएचओ किहार हरनाम सिंह ने दुर्घटना की पुष्टि की है।
 

 

जानकारी के अनुसार वीरवार की सुबह एक पिकअप गाड़ी नंबर hp-73-9286 सामान लेकर मूल किहार को गई थी। वहां से जब उक्त पिकअप वापिस लौट रही थी तो मकलोका नामक स्थान पर गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार मुहम्मद युसुफ पुत्र मोहम्मद दिलावर गांव वसुआ की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें….. चंबा जिला में कार गिरी 6 घायल। 

 

 

घायलों में गाड़ी चालक मुबारक दीन पुत्र मौसम दीन गंभीर रूप से घायल हुआ जबकि गाड़ी में सवार एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया। 

वीरवार को जिला चंबा में एक के बाद एक वाहन दुर्घटना के तीन मामले सामने आने से लोगों में भय का माहौल बन गया है। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से जिला चंबा में कोई न कोई वाहन दुर्घटना घट रही है। सबसे अधिक ऐसे मामले जिला चंबा के चंबा-भरमौर मार्ग पर देखने को मिल रहे हैं।
About Author Information

VINOD KUMAR

Chamba News : डल्हौजी विधायक का नशा विरोधी अभियान शुरू, युवाओं से अपील की

Pickup Accident: 1 घायल 1 की मौत

Update Time : 05:21:23 pm, Thursday, 28 April 2022

जिला चंबा के सलूणी उपमंडल में वीरवार को Pickup Accident हुआ

चंबा, (विनोद): जिला चंबा के सलूणी उपमंडल में एक Pickup Accident में 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार दो अन्य लोगों में एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जबकि दूसरे को मामूली चोटें आई हैं। एसएचओ किहार हरनाम सिंह ने दुर्घटना की पुष्टि की है।
 

 

जानकारी के अनुसार वीरवार की सुबह एक पिकअप गाड़ी नंबर hp-73-9286 सामान लेकर मूल किहार को गई थी। वहां से जब उक्त पिकअप वापिस लौट रही थी तो मकलोका नामक स्थान पर गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार मुहम्मद युसुफ पुत्र मोहम्मद दिलावर गांव वसुआ की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें….. चंबा जिला में कार गिरी 6 घायल। 

 

 

घायलों में गाड़ी चालक मुबारक दीन पुत्र मौसम दीन गंभीर रूप से घायल हुआ जबकि गाड़ी में सवार एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया। 

वीरवार को जिला चंबा में एक के बाद एक वाहन दुर्घटना के तीन मामले सामने आने से लोगों में भय का माहौल बन गया है। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से जिला चंबा में कोई न कोई वाहन दुर्घटना घट रही है। सबसे अधिक ऐसे मामले जिला चंबा के चंबा-भरमौर मार्ग पर देखने को मिल रहे हैं।