×
7:26 pm, Tuesday, 20 May 2025

पठानकोट-चम्बा NH पर एक कार खाई में गिरी, 3 सवार थे

पर्यटन नगरी डल्हौजी की तरफ आते समय हुआ हादसा

बनीखेत, 25 जून (ब्यूरो): पठानकोट-चम्बा NH पर ढूंढियारा बंगला के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। car accident के दौरान कार में 3 लोग सवार थे जिसमें से कार चालक को मामूली चोटें आई। पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ।

 

जानकारी अनुसार शनिवार रात को एक कार नंबर पी.बी.01सी- 6310 डल्हौजी जिसमें सवार होकर 3 लोग पर्यटन नगरी डल्हौजी की ओर जा रहे थे। उनकी गाड़ी जब ढूंढियार बंगला के समीप पहुंची तो सामने से एक ट्रक चला आया।

 

ये भी पढ़ें: उपेक्षा से तंग आकर भाजपा जिला सचिव ने पद व पार्टी छोड़ी।

 

ट्रक को पास देते समय कार चालक ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया। इससे पहले की कार चालक कार पर फिर से नियन्त्रण पाने में सफल हो पाता कार सड़क से नीचे जा गिरी। इस हादसे में कार को भारी नुकसान पहुंचा लेकिन राहत की बात यह रही कि इस कार दुर्घटना में किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ।

 

ये भी पढ़ें: राशन कार्ड धारक इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करे।

 

कार में सवार लोगों की पहचान साहिल (22), निशांत (22) व आशीष(23) सभी निवासी जालंधर के रूप में हुई। कार चालक को मामूली चोटे आई जिसके चलते उसे एंबुलैंस की मदद से सीविल अस्पताल डल्हौजी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

 

शनिवार को खाई में गिरी कार को क्रेन की मदद से सड़क पर पहुंचाया गया और वहां से उसे पंजाब ले गए। चूंकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है इसलिए पुलिस में यह मामला दर्ज नहीं करवाया गया।
About Author Information

VINOD KUMAR

Chamba News : डल्हौजी विधायक का नशा विरोधी अभियान शुरू, युवाओं से अपील की

पठानकोट-चम्बा NH पर एक कार खाई में गिरी, 3 सवार थे

Update Time : 06:47:49 pm, Saturday, 25 June 2022

पर्यटन नगरी डल्हौजी की तरफ आते समय हुआ हादसा

बनीखेत, 25 जून (ब्यूरो): पठानकोट-चम्बा NH पर ढूंढियारा बंगला के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। car accident के दौरान कार में 3 लोग सवार थे जिसमें से कार चालक को मामूली चोटें आई। पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ।

 

जानकारी अनुसार शनिवार रात को एक कार नंबर पी.बी.01सी- 6310 डल्हौजी जिसमें सवार होकर 3 लोग पर्यटन नगरी डल्हौजी की ओर जा रहे थे। उनकी गाड़ी जब ढूंढियार बंगला के समीप पहुंची तो सामने से एक ट्रक चला आया।

 

ये भी पढ़ें: उपेक्षा से तंग आकर भाजपा जिला सचिव ने पद व पार्टी छोड़ी।

 

ट्रक को पास देते समय कार चालक ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया। इससे पहले की कार चालक कार पर फिर से नियन्त्रण पाने में सफल हो पाता कार सड़क से नीचे जा गिरी। इस हादसे में कार को भारी नुकसान पहुंचा लेकिन राहत की बात यह रही कि इस कार दुर्घटना में किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ।

 

ये भी पढ़ें: राशन कार्ड धारक इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करे।

 

कार में सवार लोगों की पहचान साहिल (22), निशांत (22) व आशीष(23) सभी निवासी जालंधर के रूप में हुई। कार चालक को मामूली चोटे आई जिसके चलते उसे एंबुलैंस की मदद से सीविल अस्पताल डल्हौजी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

 

शनिवार को खाई में गिरी कार को क्रेन की मदद से सड़क पर पहुंचाया गया और वहां से उसे पंजाब ले गए। चूंकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है इसलिए पुलिस में यह मामला दर्ज नहीं करवाया गया।