चंबा, ( विनोद ): 6 वर्षों से परेल पुल बनने का इंतजार समाप्त हो गया है। वीरवार शाम को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंपनी द्वारा फ्री में बनाए गए इस पुल को उद्घाटन किया। इसके बनने से चंबा विधानसभा की करीब आधा दर्जन पंचायतों के साथ तीन उपमंडलों का परेल पुल के माध्यम से पठानकोट-चंबा एनएच के साथ सीधा संपर्क जुड़ गया।
3 माह से बनकर तैयार था
इस उद्घाटन का चंबा वासियों को करीब 3 माह से इंतजार था क्योंकि यह पुल मार्च माह में बनकर तैयार हो गया था। इस पुल का उद्घाटन होने के साथ ही अब चंबा-तीसा राज्य मार्ग का इस परेल पुल के बनने से एनएच से भी संपर्क जुट गया है जिस वजह से लोगों को 6 किलाेमीटर की दूरी से राहत मिलेगी।
2017 में गिरा था परेल पुल
गौरतलब है कि रावी नदी पर वर्ष 2005 में करीब 95 मीटर लंबा परेल पुल 2 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था। महज 12 वर्ष के बाद ही 20 अक्तूबर 2017 की सुबह करीब 8 बजे यह पुल टूटकर रावी नदी में गिर गया था। पुल का निर्माण कार्य करने वाली सिंगला कंपनी के खिलाफ तत्कालीन सरकार ने कार्यवाही करते हुए इस पुल का फ्री ऑफ कॉस्ट पुन: निर्माण करने के आदेश जारी किए थे। आज इस पुल को उद्घाटन होने से जिला चंबा के तीन उपमंडलों का भी एनएच के परेल भाग से संपर्क जुट गया है।
ये भी पढ़ें: विपक्ष भी चंबा विधायक का कायल हुआ।
मेडिकल कॉलेज चंबा एनएच से जुड़ा
मेडिकल कॉलेज चंबा जो कि भद्रम में निर्माणाधीन है वहां मेडिकल कॉलेज शुरू होने पर सबसे अधिक लाभ यहां उपचार के लिए आने वाले रोगियों को मिलेगा। क्योंकि इस पुल का एक छोर चंबा-पठानकोट एनएच से तो दूसरा छोर मेडिकल कॉलेज चंबा के साथ लगता है। यानी मेडिकल कॉलेज चंबा सीधे तौर पर चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग से जुड़ गया है।
ये भी पढ़ें: बरसात में कहीं फंस जाए तो इन नंबरों पर संपर्क बना।
इस मौके पर सदर विधायक चंबा नीरज नैयर ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह का चंबा पधारने पर स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री आशा कुमारी, पूर्व विधायक चुराह सुरेंद्र भारद्वाज, प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता अमित भरमौरी, भारती नैयर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंबा करतार सिंह ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।