20 से 50 हजार रुपए तक वाली नौकरी चाहिए तो इस दिन यहां आइए,यहां लगेगा रा

चंबा, ( विनोद ): हर माह 20 से 50 हजार रुपए का वेतन पाने की चाहत रखने वालों के लिए यह गोल्डन चांस चंबा में ही मिलने वाला है। राजकीय महाविद्यालय चम्बा के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में 6 जून को विभिन्न विभागों व कंपनियों के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विद्या सागर शर्मा ने दी। 

 

इन नामी संस्थानों में नौकरी पाने का अवसर

उन्होंने बताया कि रोजगार मेला के दौरान NIIIT, ICICI, कैल्विन क्लीन, टॉमी हिल्फिगर, PNB मेटलाइफ इंश्योरेंस कंपनी, करियर एजुकेशनल सोसायटी के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में जिला चंबा के शिक्षित युवाओं को यह बेहतरीन मौका उनके घर में ही मिलने जा रहा है। 

 

इन पदों के लिए होगा साक्षात्कार

इस रोजगार मेले के दौरान कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर, रिलेशनशिप मैनेजर, अध्यापक एवं प्रशिक्षक, सेल्स एवं मार्केटिंग स्टाफ, क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कार्यालय स्टाफ, ऑनलाइन मैनेजर व अन्य पदों हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है ताकि जिला चम्बा के योग्य, शिक्षित, दक्ष, कुशल, पढ़े लिखे युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके। 

 

ये भी पढ़ें: हिमाचल के cm इस बात को लेकर चिंतित।

 

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों व कंपनियों के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से उपयुक्त अभ्यर्थियों का चयन करने उपरांत, आवश्यक प्रशिक्षण के पश्चात रोजगार प्रदान किया जाएगा। विभिन्न पदों पर 20000 से लेकर 50000 रुपए तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। कोई भी योग्य एवं इच्छुक व्यक्ति इस रोजगार मेले में भाग ले सकता है। 

 

ये भी पढ़ें: चंबा में अफीम की खेती पकड़ी, मामला दर्ज।

 

ये है पात्रता

जिला चम्बा के कुशल, दक्ष, पढ़े लिखे, 10+2, स्नातक, स्नातकोत्तर, आई टी आई पास युवक युवतियों के लिये रोजगार प्रदान करने  हेतु इस रोजगार मेले का आयोजन राजकीय महाविद्यालय चम्बा के सुल्तानपुर कैंपस में किया जा रहा है। स्नातक अंतिम वर्ष का विद्यार्थी भी इसमें भाग ले सकता है। इच्छुक व्यक्ति उक्त दिवस प्रात: दस बजे अपने असली प्रमाण पत्र के साथ राजकीय महाविद्यालय चम्बा के सुल्तानपुर परिसर में इस मेले में भाग ले सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह का चंबा दौरा फाइनल, इस दिन पहुंचेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *