चंबा में मानूसन में कही फस जाए,तुरंत इन नंबरों पर संपर्क बनाए,व्हाट्सएप व टॉल फ्री नंबर जारी

चंबा, ( विनोद ): चंबा में मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदा से निपटने की तैयरियों में चंबा जिला प्रशासन जुट गया है। इसी के चलते डीसी चंबा अपूर्व देवगन ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक प्रबंधों की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौसम में सभी उपमंडल स्तर पर आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम 24 घंटे खुले रहेंगे ताकि आपदा से त्वरित प्रभाव से निपटा जा सके।

 

स्वास्थ्य विभाग व जल शक्ति विभाग को यह निर्देश जारी

उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने बैठक में उपरांत यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग को सभी जल भंडारण टैंकों, प्राकृतिक पेयजल स्रोतों में ब्लीचिंग पाउडर की आपूर्ति सुनिश्चित बनाने को कहा गया है तो साथ ही स्वास्थ्य विभाग को बरसात के मौसम में जल जनित रोगों की रोकथाम के लिए पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाइयों का भी स्वास्थ्य संस्थानों में वितरण सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।

 

टॉल फ्री व व्हाटसएव नंबर जारी

उन्होंने यह भी कहा कि मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति पर टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की आपदा का संदेश और वीडियो संदेश व्हाट्सएप नंबर 98166-98166 पर भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग, लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद , नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों को अभियान स्तर पर सड़कों के किनारे वर्षा जल के निकासी का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए।

 

 

जिला के सभी एसडीएम को यह निर्देश दिए

उपायुक्त ने कहा कि इन प्रबंधों की निरंतर निगरानी भी की जाएगी। सभी एसडीएम को बरसात के मौसम में संभावित भूस्खलन क्षेत्रों, असुरक्षित सड़कों की सूची तैयार करने व आवश्यक मशीनरी का भी उचित प्रबंध सुनिश्चित बनाने और संबंधित विभाग को सूखे पेड़ों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए गए।

 

चंबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र चौहान, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, उपनिदेशक कृषि डॉ कुलदीप धीमान,उप निदेशक उद्यान राजीव चंद्रा, जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद्र, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजीव शर्मा, अधिशासी अभियंता एनएच संजीव महाजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.कपिल ,जिला योजना अधिकारी गौतम शर्मा

अपूर्व देवगन उपायुक्त चंबा बैठक करते हुए।

ये भी पढ़ें: चंबा के विधायक ने भाजपा नेता का दिल जीता।

 

बिजली बोर्ड व बिजली परियोजना प्रबंधकों को यह आदेश

विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को लगातार विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को भी कहा है। इसके साथ विभिन्न विद्युत परियोजनाओं के प्रबंधन को निर्देश देते हुए मानसून के दौरान पूर्व चेतावनी के प्रसार के लिए प्रभावी तंत्र विकसित करें और बांध स्थलों से छोड़े जाने वाले पानी के नुकसान से बचने के लिए निचले क्षेत्रों में लोगों को सचेत करने के लिए पूर्व चेतावनी प्रणाली की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने का कहा।

 

ये भी पढ़ें: अंधेरे में चंबा की यह बस्ती डूबी, लोग परेशान।

 

बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में  चंबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र चौहान, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, उपनिदेशक कृषि डॉ कुलदीप धीमान,उप निदेशक उद्यान राजीव चंद्रा, जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद्र, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजीव शर्मा, अधिशासी अभियंता एनएच संजीव महाजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.कपिल ,जिला योजना अधिकारी गौतम शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस सिर्फ रिबन काटने तक सीमित-डीएस ठाकुर

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *