कम किराया, कम दूरी, लंबे समय से चली आ रही जिला चंबा की मांग हुई पूरी

जिला चंबा से शिमला काे एचआरटीसी की रात्रि डीलक्स बस शुरू हुई। हिमाचल राजधानी शिमला अब कम किराये में कम दूरी तय करके पहुंचा जा सकेगा।

 

चंबा,( विनोद ): जिस बस सेवा का जिला चंबा के लोगों को लंबे समय से इंतजार था एचआरटीसी ने उसे मुहैया करवा दिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम चंबा शुगल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि लोगों की सुविधा के दृष्टिगत निगम ने 1 दिसंबर से शिमला-चंबा के बीच रात्रि डीलक्स बस प्रारंभ की गई है। यह रात्रि बस सेवा चंबा से रात 9 बजे शिमला के लिए निकलेगी।

 

बनीखेत-पठानकोट-जसूर-तलवाडा-ऊना-कीरतपुर – नौणी (बिलासपुर) से होते हुए शिमला पहुंचेगी। यह बस डीलक्स बस सेवा होगी जो शिमला से चंबा के लिए सायः साढ़े 4 बजे रवाना होगी और अगले दिन चंबा पहुंचेगी।

 

ये भी पढ़ें: यहां जगाया जानलेवा रोग के खिलाफ अलख।

 

उन्होंने यह भी बताया कि इस बस सुविधा से लगभग चंबा वाया चंडीगढ़ से शिमला की 90 किलोमीटर की दूरी कम हो रही है और किराया भी 117 रुपये कम है। यानी अब जिला चंबा के लोग कम समय के साथ कम किराया में चंबा से शिमला के बीच की दूरी तय कर सकेंगे। निसंदेह महंगाई के दौर में लोगों के लिए यह बेहद राहत वाली खबर है।

 

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार अब इस वर्ग के लिए योजना लाएगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *