हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, 2 की आधी रात तक ये खुले रहेंगे, सैलानियों सहित इन वर्गों को राहत

चंबा, ( विनोद ): New Year को देखते हुए हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है जिसके चलते हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर 2 जनवरी की आधी रात तक विभिन्न संस्थानों को खुला रखने के आदेश जारी किए गए है। हिमाचल सरकार के इस निर्णय से नव वर्ष मनाने को हिमाचल आने वाले टूरिस्ट आधी रात भी होटल, ढांबों व रेस्ता की सुविधा प्राप्त करने के लिए परेशान नहीं होंगे। सरकार के इस फैसलों पर जिला चंबा प्रशासन ने भी अमलीजामा पहनाते हुए इस बारे में आदेश जारी कर दिए।

 

आदेशों पर नजर दौड़ाए तो जिला चंबा के विभिन्न पर्यटन स्थलों के होटल, रेस्त्रां, भोजनालयों, चाय तथा खान-पान सहित अन्य दुकानों को 2 जनवरी की रात 12 बजे तक खुला रखने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में बुधवार को आदेश जारी किए गए। उक्त प्रबंधन की इच्छा के अनुरूप खुला रखने के आदेश जारी किए है।

बुधवार को जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए। हालांकि अपने आदेश में उन्होंने यह हिदायत भी जारी की है कि पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है लेकिन प्रबंधकों को कोविड-19 से संबंधित सभी दिशानिर्देशों की पालना सुनिश्चित बनाए।

 

ये भी पढ़ें: जिला के इस नेता ने cm से की मुलाकात, मांगी यह सौगात। 

 

गौरतलब है कि जिला चंबा में सर्दियों का मौसम को पर्यटन की दृष्टि से ऑफ सीजन माना जाता है लेकिन नव वर्ष के मौके पर होटल, टैक्सी व रेस्त्रां संचालकों सहित पर्यटन से जुड़े कारोबार को अंजाम देने वालों को पर्यटकों के आगमन से ठंडे पड़े कारोबार में कुछ गर्माहट होने की आस लगी रहती है। ऐसे में जिला प्रशासन ने बुधवार को जो आदेश जारी किए हैं वे भी पर्यटन के कारोबार से जुड़े लोगों को भारी मानसिक राहत पहुंचाने वाले साबित होंगे।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा में कांग्रेस ने कहां मनाया पार्टी स्थापना दिवस।