×
7:10 pm, Wednesday, 9 April 2025

उच्च न्यायालय तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर परिषद को लाखों का जुर्माना ठोका

नगर परिषद चंबा पर हाईकोर्ट ने 13 लाख रुपए का जुर्माना किया है। हाईकोर्ट तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की अनुपालना नहीं करने के चलते यह जुर्माना हुआ। उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने यह जानकारी दी।

 

चंबा, ( विनोद ): आखिरकार जिला प्रशासन को ऐतिहासिक नगर चंबा की साफ-सफाई व्यवस्था व कूड़े-कचरे के उचित निस्तारण व्यवस्था की याद आ गई। उपायुक्त ने नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी को इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए।
यही नहीं डीसी चंबा ने बताया कि गत माह के दौरान भी कूड़ा-कचरे की प्रोसेसिंग साईट में अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यालय स्तर पर कार्रवाई के लिए लिखा गया है। उपायुक्त के जारी ब्यान पर गौर किया जाए तो निसंदेह आने वाले समय में चंबा शहर में सफाई व्यवस्था की तस्वीर बदली नजर आ सकती है।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में इसके ज्यादा पैसे लिए तो कार्रवाई होगी। 

 

उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन लगातार बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिए नगर परिषद के कार्यों की समीक्षा करने के साथ विभिन्न  हॉटस्पॉट स्थानों का निरीक्षण भी कर रहा है। उपायुक्त के अनुसार कूड़े-कचरे के उचित निस्तारण से संबंधित विभिन्न कार्यों में कोताही करने वाले नगर परिषद के ठेकेदार के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई को निर्देशित किया है।

 

ये भी पढ़ें: एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा।

 

उपायुक्त ने बताया कि माह जून के दौरान नगर परिषद चंबा को उच्च न्यायालय(HC) तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की अनुपालना नहीं करने को लेकर 13 लाख रुपए की राशि का जुर्माना किया गया था। इसके साथ नगर परिषद के नियुक्त ठेकेदार को भी नियमों की अनदेखी को लेकर पचीस हजार का जुर्माना किया गया था।

 

ये भी पढ़ें: चरस की बड़ी खेप लेकर जा रहा था, बीच रास्ते में धरा गया।
About Author Information

VINOD KUMAR

उच्च न्यायालय तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर परिषद को लाखों का जुर्माना ठोका

Update Time : 08:27:23 pm, Tuesday, 12 December 2023

नगर परिषद चंबा पर हाईकोर्ट ने 13 लाख रुपए का जुर्माना किया है। हाईकोर्ट तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की अनुपालना नहीं करने के चलते यह जुर्माना हुआ। उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने यह जानकारी दी।

 

चंबा, ( विनोद ): आखिरकार जिला प्रशासन को ऐतिहासिक नगर चंबा की साफ-सफाई व्यवस्था व कूड़े-कचरे के उचित निस्तारण व्यवस्था की याद आ गई। उपायुक्त ने नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी को इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए।
यही नहीं डीसी चंबा ने बताया कि गत माह के दौरान भी कूड़ा-कचरे की प्रोसेसिंग साईट में अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यालय स्तर पर कार्रवाई के लिए लिखा गया है। उपायुक्त के जारी ब्यान पर गौर किया जाए तो निसंदेह आने वाले समय में चंबा शहर में सफाई व्यवस्था की तस्वीर बदली नजर आ सकती है।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में इसके ज्यादा पैसे लिए तो कार्रवाई होगी। 

 

उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन लगातार बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिए नगर परिषद के कार्यों की समीक्षा करने के साथ विभिन्न  हॉटस्पॉट स्थानों का निरीक्षण भी कर रहा है। उपायुक्त के अनुसार कूड़े-कचरे के उचित निस्तारण से संबंधित विभिन्न कार्यों में कोताही करने वाले नगर परिषद के ठेकेदार के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई को निर्देशित किया है।

 

ये भी पढ़ें: एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा।

 

उपायुक्त ने बताया कि माह जून के दौरान नगर परिषद चंबा को उच्च न्यायालय(HC) तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की अनुपालना नहीं करने को लेकर 13 लाख रुपए की राशि का जुर्माना किया गया था। इसके साथ नगर परिषद के नियुक्त ठेकेदार को भी नियमों की अनदेखी को लेकर पचीस हजार का जुर्माना किया गया था।

 

ये भी पढ़ें: चरस की बड़ी खेप लेकर जा रहा था, बीच रास्ते में धरा गया।