×
1:16 am, Saturday, 5 April 2025

रावी में गिरी कार में लापता महिला की शव मिला

वीरवार को रावी में बत्ते दी हट्टी के पास मिला शव

भरमौर, 23 सितंबर (ममता ठाकुर): रावी नदी में कार गिरने के चलते उसमें सवार लापता महिला का वीरवार को बत्ते दी हट्टी के पास बरामद हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेने के बाद अपनी कार्रवाई को अंजाम देकर उसके परिजनों को सौंप दिया। SP चंबा अरुल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि 20 सितंबर को भरमौर उपमंडल का रहने वाला एक दंपति मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में स्वास्थ्य जांच करवाने के बाद वापिस अपने घर को लौट रहा था तो दुर्गेठी-डकोग के बीच पहुंचने पर उनकी कार के ऊपर एक गाय ऊपर पहाड़ी से आ गिरी।
रावी में गिरी कार में लापता हुई महिला के शव का परिजन अंतिम संस्कार करते हुए।
रावी में गिरी कार में लापता हुई महिला के शव को परिजन अपने कब्जे में लेते हुए।
इस घटना में गाड़ी चालक पवन कुमार पुत्र नेत्र सिंह निवासी गांव रहेला डाकघर गरिमा तहसील भरमौर ने कार पर से अपना नियन्त्रण खो दिया जिस वजह से कार सड़क से करीब 75 मीटर नीचे रावी नदी में जा गिरी।
इस घटना में गाड़ी चालक की मौत हो गई जिसके शव को पुलिस ने गाड़ी के भीतर से भी बरामद कर लिया था लेकिन गाड़ी में सवार पवन की पत्नी अनीता देवी लापता हो गई थी। उसकी तलाश में पुलिस ने बीते तीन दिनों से रावी नदी में सर्च ऑप्रेशन चला रखा था।
वीरवार को जब उक्त लापता महिला का शव रावी नदी में मिला तो यह सर्च ऑप्रेशन बंद कर दिया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें-  रंगड़ों की वजह से दो जाने गई।
Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

रावी में गिरी कार में लापता महिला की शव मिला

Update Time : 06:12:02 pm, Thursday, 23 September 2021

वीरवार को रावी में बत्ते दी हट्टी के पास मिला शव

भरमौर, 23 सितंबर (ममता ठाकुर): रावी नदी में कार गिरने के चलते उसमें सवार लापता महिला का वीरवार को बत्ते दी हट्टी के पास बरामद हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेने के बाद अपनी कार्रवाई को अंजाम देकर उसके परिजनों को सौंप दिया। SP चंबा अरुल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि 20 सितंबर को भरमौर उपमंडल का रहने वाला एक दंपति मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में स्वास्थ्य जांच करवाने के बाद वापिस अपने घर को लौट रहा था तो दुर्गेठी-डकोग के बीच पहुंचने पर उनकी कार के ऊपर एक गाय ऊपर पहाड़ी से आ गिरी।
रावी में गिरी कार में लापता हुई महिला के शव का परिजन अंतिम संस्कार करते हुए।
रावी में गिरी कार में लापता हुई महिला के शव को परिजन अपने कब्जे में लेते हुए।
इस घटना में गाड़ी चालक पवन कुमार पुत्र नेत्र सिंह निवासी गांव रहेला डाकघर गरिमा तहसील भरमौर ने कार पर से अपना नियन्त्रण खो दिया जिस वजह से कार सड़क से करीब 75 मीटर नीचे रावी नदी में जा गिरी।
इस घटना में गाड़ी चालक की मौत हो गई जिसके शव को पुलिस ने गाड़ी के भीतर से भी बरामद कर लिया था लेकिन गाड़ी में सवार पवन की पत्नी अनीता देवी लापता हो गई थी। उसकी तलाश में पुलिस ने बीते तीन दिनों से रावी नदी में सर्च ऑप्रेशन चला रखा था।
वीरवार को जब उक्त लापता महिला का शव रावी नदी में मिला तो यह सर्च ऑप्रेशन बंद कर दिया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें-  रंगड़ों की वजह से दो जाने गई।