Minjar Fair: ऐतिहासिक चौगान के 2 भागों ने मालामाल किया

चौगान भाग-1 व 2 से तह बाजारी कमेटी ने 2 करोड़ 9 लाख 25 हजार 371 जुटाने में सफलता हासिल की

चंबा, ( विनोद ): Minjar Fair के आयोजन में इस बार पैसे की कोई किल्लत पेश नहीं आएगी क्योंकि ऐतिहासिक चंबा चौगान के भाग-1 व 2 ने ही मेला आयोजन कमेटी को मालामाल कर दिया है। इन दोनों के माध्यम से 2 करोड़ 9 लाख 25 हजार 371 रुपए जुटाए है।

 

हैरानी की बात है कि अभी तो चौगान भाग-3 व 4 की निलामी प्रक्रिया को अंजाम दिया जाना बाकी है। ऐसे में इस बात का बखूबी आभास होता है कि चौगान के चारों भागों से अबकी बार अढ़ाई करोड़ रुपए की राशि जुटाई जा सकती है।

यह अपने आप में एक नया रिकार्ड है जब महज चौगान के दो भागों से ही इतना राशि जुटाई जा सकी है। अभी चौगान भाग-3 व 4 की नीलामी प्रक्रिया को अंजाम दिया जाना बाकी है और इसे बुधवार को अंजाम दिया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: जलशक्ति मंत्री ने जिला चंबा के ये चार गांव गोद लिए।
हालांकि चौगान भाग 4 के लिए कोई ऑन लाईन निविदा प्राप्त नहीं हुई जिसके चलते समिति इसके लिए फिर से यह प्रक्रिया आयोजित करने जा रही है।

मिंजर मेला तहबाजारी कमेटी के संयोजक एवं एसडीएम चंबा अरुण शर्मा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि आज चौगान के दो भागों के लिए बुलाई गई निविदा प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। कमेटी को उम्मीद से अच्छे परिणाम प्राप्त हुए है।

 

ये भी पढ़ें: इस दिन से लोकल कलाकारों के ऑडिशन शुरू।

 

उन्होंने बताया कि चौगान भाग-1 के लिए सबसे अधिक पंजाब की इनोवेशन कंपनी ने रकम भरी जिसके चलते यह चौगान भाग 1 करोड़ 61 लाख 74 हजार 260 रुपए में गया।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा का यह केंद्रीय विद्यालय स्मार्ट बना।

 

चौगान भाग-2 से मेला आयोजन समिति को 47 लाख 51 हजार 111 रुपए की आय अर्जित हुई है। इस तरह से यह दोनों चौगान भाग 2 करोड़ 9 लाख 25 हजार 371 में निलाम हुए।

 

समय की कमी के चलते चौगान भाग-3 के लिए प्राप्त निविदाओं को आज नहीं खोला जा सका क्योंकि यह प्रकिया इतनी अधिक लंबी है कि पूरा दिन में महज चौगान-1 व 2 की निलामी प्रक्रिया को ही अंजाम दिया जा सका।

 

ये भी पढ़ें: इस वर्ग के टिकटार्थियों की सूची लंबी हो रही।

 

मंगलवार को एसडीएम कार्यालय चंबा में इस निविदा प्रक्रिया को पुलिस के कड़े पहरे के बीच अंजाम दिया गया। इस मौके पर निविदा प्रक्रिया में शामिल ठेकेदार व कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे और उनकी मौजूदगी में इसे अंजाम दिया गया।

 

यह पहला मौका है जब तह बाजारी कमेटी ने 2 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि अबकि बार यह आंकड़ा अढ़ाई करोड़ को छू जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी।