चंबा,( विनोद ): अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला जिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं गौरवशाली परंपराओं का परिचायक है। ऐसे में स्थानीय लोक कला एवं संस्कृति को विशेष अधिमान दिया जाएगा। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि यह भी सुनिश्चित बनाया जाएगा कि जिला के प्रतिभावान कलाकारों को उचित मंच मिले। मिंजर मेला आयोजन समिति की पहली बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया यह बात कही। बैठक में चंबा विधायक नीरज नैय्यर विशेष रूप से मौजूद रहे।
मिंजर मेला आयोजन को विभिन्न उप समितियों की राय लेंगे-नीरज नैयर
बैठक में नीरज नैय्यर ने कहा कि मिंजर मेले के आयोजन के लिए विभिन्न उप समितियों के माध्यम से लोगों की राय ली जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिला की परंपराओं के आधार पर समस्त जिला वासियों के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मिंजर मेला आयोजन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा के दौरान उपायुक्त एवं अध्यक्ष मिंजर मेला आयोजन समिति अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने बताया कि परंपरा के अनुसार मेला 23 जुलाई से 30 जुलाई तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
राज्यपाल शुभारंभ तो सीएम समापन करेंगे-देवगन
मेले के शुभारंभ अवसर पर महामहिम राज्यपाल और समापन समारोह में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मिंजर मेला- 2023 को स्वच्छता का व्यापक संदेश देने के लिए कचरा प्रबंधन थीम पर आधारित रखा जाए। इसके साथ आयोजन में चलो चंबा अभियान और बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ से संबंधित गतिविधियां भी शामिल की जाए।
उन्होंने यह भी बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के साथ जिला प्रशासन और भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से कला एवं शिल्प मेला भी आयोजित होगा। इसमें जिला के शिल्पकारों, कलाकारों एवं दस्तकारों द्वारा तैयार की गई उत्कृष्ट कलाकृतियों को प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें: cm का इस समुदाय ने किया जोरदार स्वागत।
प्रतियोगिता के आधार पर मेला का निमंत्रण कार्ड तैयार होगा
निमंत्रण कार्ड के डिजाइन को लेकर विस्तृत चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता के आधार पर निमंत्रण कार्ड का चयन किया जाए। इस दौरान शोभायात्रा, सरस मेले का आयोजन, खेलकूद-स्पर्धाओं का आयोजन, पेयजल और साफ-सफाई व्यवस्था पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में आयोजन समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों में विचारों का आदान-प्रदान हुआ। सभी ने आयोजन को लेकर अपना दृष्टिकोण साझा किया।
ये भी पढ़ें: चंबा विधायक ने किताबों को लेकर क्या कहा?
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में कार्रवाई का संचालन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करतार सिंह ठाकुर, महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी राजीव कौशल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, एसडीम चंबा अरुण शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।