मौसम विभाग की इस चेतावनी ने चंबा जिला प्रशासन को चिंता में डाला,यह व्यवस्था की

चंबा, (विनोद): हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में भारी वर्षा होगी,मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने यह चेतावनी जारी की है। मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते पैदा हुई स्थिति व जारी चेतावनी को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा के अध्यक्ष एवं डीसी चंबा अपूर्व देवगन ने जिला वासियों से सावधानी बरतने की अपील की है।

 

जिला प्रशासन ने भारी बारिश के दृष्टिगत यह चेतावनी जारी की है। उन्होंने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा चंबा जिले के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। डीसी चंबा अपूर्व देवगन ने कहा कि जिला चंबा में भारी बारिश जारी है जिस वजह से जिला चंबा के नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा है। नदी-नाले उफान पर है।

 

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से बचने का जिला प्रशासन आग्रह करता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा पर न निकलें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा में रावी नदी उफान पर,NHPC ने अपने बांधों के गेट खोले।

 

उपायुक्त ने समस्त पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रेकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस बारे लोगों को जानकारी प्रदान करें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। उपायुक्त ने जिला वासियों से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नम्बर 1077 अथवा दूरभाष नम्बर 01899-226950, 98166-98166, 97360-06786, 70185-80452 पर सूचित करें।

 

ये भी पढ़ें: चंबा के कार आग की भेट चढ़ी, चालक की मौत।

 

आपदा प्रबंधन केन्द्र चौबीसों घंटे क्रियाशील है। उपायुक्त ने कहा कि आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग अधिकारियों द्वारा जिला में भारी बारिश के कारण अवरुद्ध मार्गों को तत्काल प्रभाव से बहाल करने के साथ-साथ बिजली व पेयजल की व्यवस्था को सुचारू रखना सुनिश्चित बनाया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें: मिंजर मेला सांस्कृतिक उपसमिति ने यह फैसला लिया।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *