×
4:17 pm, Friday, 4 April 2025

Manimahesh Yatra: 30 वर्षीय श्रद्धालु की मौत

भरमौर पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी

भरमौर, (ठाकुर): Manimahesh Yatra को आए 30 वर्षीय श्रद्धालु की बीच रास्ते में मौत हो गई है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए सिविल अस्पताल भरमौर में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस थाना प्रभारी भरमौर बाबू राम ने इस घटना की पुष्टि की है।

 

 जानकारी के अनुसार सोमवार को हड़सर-मणिमहेश डल झील के बीच पड़ने वाले गौरीकुंड नामक स्थान पर एक शव बरामद हुआ। शव के कब्जे से कोई दस्तावेज अथवा मोबाईल प्राप्त नहीं हुआ जिस कारण उक्त शव की पहचान  नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें: मणिमहेश के लिए चंबा से इस रोज निकली छड़ी मुबारक।

 

अभी तक शव की पहचान के लिए उसकी उम्र जो कि 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है तो साथ ही कपड़ों को ही आधार माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक ने आसमानी रंग की कमीज पहनी हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि वह यात्रा पर अकेला ही आया होगा और बीच रास्ते में तबीयत खराब होने की वजह से उसकी मृत्यु हो गई होगी।

ये भी पढ़ें: विधायक बोले यह संभव नहीं।

 

लाश को गौरीकुंड से हड़सर तक पुलिस व पर्वतारोहण संस्थान भरमौर के रेस्क्यू दल द्वारा हड़सर तक पहुंचाया गया जहां से पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे भरमौर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मृतक मणिमहेश यात्री की पहचान के लिए अपने स्तर पर प्रभावी कदम उठाने में जुट गई है।
About Author Information

VINOD KUMAR

Manimahesh Yatra: 30 वर्षीय श्रद्धालु की मौत

Update Time : 12:12:46 am, Tuesday, 23 August 2022

भरमौर पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी

भरमौर, (ठाकुर): Manimahesh Yatra को आए 30 वर्षीय श्रद्धालु की बीच रास्ते में मौत हो गई है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए सिविल अस्पताल भरमौर में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस थाना प्रभारी भरमौर बाबू राम ने इस घटना की पुष्टि की है।

 

 जानकारी के अनुसार सोमवार को हड़सर-मणिमहेश डल झील के बीच पड़ने वाले गौरीकुंड नामक स्थान पर एक शव बरामद हुआ। शव के कब्जे से कोई दस्तावेज अथवा मोबाईल प्राप्त नहीं हुआ जिस कारण उक्त शव की पहचान  नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें: मणिमहेश के लिए चंबा से इस रोज निकली छड़ी मुबारक।

 

अभी तक शव की पहचान के लिए उसकी उम्र जो कि 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है तो साथ ही कपड़ों को ही आधार माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक ने आसमानी रंग की कमीज पहनी हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि वह यात्रा पर अकेला ही आया होगा और बीच रास्ते में तबीयत खराब होने की वजह से उसकी मृत्यु हो गई होगी।

ये भी पढ़ें: विधायक बोले यह संभव नहीं।

 

लाश को गौरीकुंड से हड़सर तक पुलिस व पर्वतारोहण संस्थान भरमौर के रेस्क्यू दल द्वारा हड़सर तक पहुंचाया गया जहां से पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे भरमौर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मृतक मणिमहेश यात्री की पहचान के लिए अपने स्तर पर प्रभावी कदम उठाने में जुट गई है।