पुल से कूद कर जान दी,वीडियो वायरल

चंबा,(विनोद):  हिमाचल के जिला चंबा में एक व्यक्ति ने पुल से कूद कर जान दे दी और यह पूरी घटना मोबाइल में कैद हो गई। यह दिल दहलाने वाला वीडियो जब सामने आया तो देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। जिला चंबा के दायरे में आने वाली कांडी पुल पर यह घटना घटी।

 

 

छलांग लगाने वाले व्यक्ति की अभी तक पहचान तो नहीं हो पाई है लेकिन उसकी उम्र करीब 60 वर्ष है। आत्महत्या करने वाला व्यक्ति कहा का रहने वाला था और उसने ऐसा क्यों किया इसके बारे में पता लगाने में पुलिस जुट गई है।
इतना जरुर है कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी ब्रंगाल के प्रभारी अभिनव अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बोट के माध्यम से नदी में कूदे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। काफी देर तक उक्त व्यक्ति का कोई अता पता नहीं चला लेकिन जब तक पुलिस व बचाव दल नदी में कूदने वाले को तलाश पता उसने दम तोड़ दिया था।

 

ये भी पढ़ें: राज सिंह के रूप में जिला चंबा को कांग्रेस प्रदेश सचिव का पद मिला।

पुलिस ने नदी में से शव को अपने कब्जे में लिया और उसके पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उक्त व्यक्ति ने जब कांडी पुल से नदी में छलांग लगाई तो मौके पर मौजूद एक ने इस घटना का वीडियो बना लिया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि उक्त व्यक्ति जब पुल की तरफ गया तो उन्हें ऐसा कतई आभास नहीं हुआ कि वह अपनी जान देने जा रहा है।

 

ये भी पढ़े: प्रदेश कैबिनेट ने डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र को यह तोहफे दिए।

 

कांडी पुल जिला चंबा के दो विधानसभा क्षेत्रों डल्हौजी व चुराह को आपस में मिलता है और यह पैदल पुल है। इस पुल की नदी से इतनी अधिक ऊंचाई है कि यहां से कूदने वाले का बचना संभव ही नहीं है। यही वजह है कि अब तक इस पुल पर से जिन्होंने भी छलांग लगाई है उनकी जान बच नहीं पाई है।