नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने का मौका, इस तारीख तक आन लाइन आवेदन करे

चंबा,( विनोद ): जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा रखने वाले बच्चों के लिए मौका मिलने जा रहा है। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति अपूर्व देवगन ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल में कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों को भरने के लिए पार्श्व चयन परीक्षा 22 जुलाई को आयोजित होगी।

 

उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा के लिए इच्छुक योग्य अभ्यर्थी वेबसाइट www.navodaya.gov.in के माध्यम से 31 मई तक नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं। इस विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) देवेश नारायण ने बताया कि अभ्यर्थी शैक्षणिक सत्र 2022-2023 की कक्षा दसवीं में जिला चंबा के किसी भी सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से शिक्षित होना चाहिए।
 
ये भी पढ़ें: जिला स्तरीय मेले की तैयारियां शुरू।

 

इसके अलावा इस स्कूल में प्रवेश पाने के लिए आवेदन का जिला चंबा का स्थाई निवासी भी होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की आयु सीमा 1 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच में होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त कक्षा दसवीं के परिणाम प्रतीक्षित अभ्यर्थी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के दूरभाष नंबर 01899-222378, 9816631206, 8580467609, 9931587588 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें: अब यह मंत्री डल्हौजी का दौरा करेंगे

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *