बस से टांडा जाना अब नहीं आफत, सदर विधायक चंबा ने लोगों को पहुंचाई राहत, इतने बजे चलेगी यह

चंबा (विनोद): भाजपा शासनकाल से बंद पड़ी चंबा-धर्मपुर वाया टांडा बस सेवा फिर से शुरू हो गई है। इस बंद पड़ी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा को चंबा सदर विधायक नीरज नैयर ने फिर से शुरू करवा कर जिला के लोगों को बेहद राहत पहुंचाई है। इस बस सेवा के शुरू होने से सबसे अधिक लाभ जिला चंबा के उन गरीब लोगों का पहुंचेगा जिन्हें मेडिकल कॉलेज टांडा(Medical College Tanda) जाने को भारी मानसिक व आर्थिक परेशानी का उठानी पड़ी है।

 

hrtc की इस बंद पड़ी बस सेवा को शुरू करने को लेकर पूर्व bjp सरकार के कार्यकाल में कई बार मांग उठी गई लेकिन यह पूरी नहीं हो पाई। जब से हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनी है तब से हिमाचल पथ परिवहन निगम की जिला चंबा में बंद पड़ी कई सेवाओं को शुरू किया गया है। यह बस सेवा भी इस सूची में शामिल हो गई है।

 

चंबा कांग्रेस विधायक नीरज नैय्यर ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि चंबा से धर्मपुर जाने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की यह बस टांडा रूट से होकर जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण चंबा से धर्मपुर वाया टांडा रूट पर बस सेवा को बंद कर दिया गया था, अब इस रूट को बहाल कर दिया गया है। इस रूट के सुचारू होने से लोगों को विशेषकर डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा जाने वाले मरीजों तथा अन्य लोगों को परिवहन निगम(transport corporation) की बस सुविधा उपलब्ध होगी।

 

ये भी पढ़ें: 20 सूत्री बैठक में कुलदीप पठानिया बोले, ये करे।

 

उन्होंने कहा कि कई ऐसे रोग हैं जिनकी उपचार व्यवस्था मेडिकल कॉलेज टांडा में उपलब्ध है। ऐसे में जिला चंबा के लोगों के लिए यह रूट बेहद महत्व रखता है। लोगों की मांग और आवश्यकता को देखते हुए बंद पड़े इस बस रूट को फिर से शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि हिमाचल के कांग्रेस सरकार बने अभी महज 5 माह हुए है।

 

ये भी पढ़ें: कर्नाटक में जीती कांग्रेस, चंबा में जश्न।

 

इस कम समय अवधि में ही चंबा में बंद पड़े करीब आधा दर्जन से अधिक बस रूटों को फिर से एचआरटीसी की बस सेवा को शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह बस साढ़े 7 बजे चंबा से बाया जोत चुवाडी, नूरपुर, पालमपुर वाया टांडा होकर धर्मपुर और अगले दिन निगम की बस प्रातः 5:30  बजे  धर्मपुर से चंबा के लिए रवाना होगी।

 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर छोर को बेहतर रोड़ कनेक्टिविटी( road connectivity) एवं परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहन(electric vehicle) सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

 

ये भी पढ़ें: ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा चंबा ने शोक जताया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *