×
11:42 pm, Friday, 14 February 2025

मिंजर 2024 : मिंजर मेला में 3 बालीवुड व 3 पंजाबी नाइट, जावेद अली व मास्टर सलीम धमाल करेंगे

bollywood hungama in Chamba

bollywood hungama in Chamba : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 में बॉलीवुड सिंगर जावेद अली व सूफी गायक मास्टर सलीम धूम मचाएंगे आ रहे हैं। उपायुक्त चंबा ने इन नामों का खुलासा किया। 

चंबा, ( विनोद ) : जिस बात को जानने के चंबा के लोगों में उत्सुकता बनी हुई थी उस बात को उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने खुलासा कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 में कौन बालीबुड(Bollywood) व पंजाबी गायक(punjabi singer) कार्यक्रम पेश करेंगे इसके बारे में जानकारी सार्वजनिक कर दी गई।

डीसी चंबा ने कहा कि बालीवुड सिंगर जावेद अली इस बार मिंजर मेला की सांस्कृतिक संध्या में अपनी दमदार प्रस्तुती देंगे तो साथ ही सूफी गायक(Sufi singer) मास्टर सलीम अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। उन्होंने कहा कि मिंजर मेला का उसके नाम अनुरूप उसके स्तर को बनाने रखने का भरपूर प्रयास किया गया है। मिंजर के माध्यम से पूरे देश को यह संदेश देने का भी प्रयास किया जा जाएगा चंबा अपनी प्राचीन लोक संस्कृति के लिए अलग पहचान रखता है।

मुकेश रेपसवाल(Mukesh Repsawal) ने बताया कि मिंजर मेला की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री हिमाचल शामिल होंगे और इस मौके पर बालीवुड फेम सिंगर जावेद अली कार्यक्रम पेश करेंगे। इसके अलावा पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम, अफसाना खान व संजूर अपना कार्यक्रम पेश करेंगे। इस बार हिमाचल व चंबा के 22  प्रमुख कलाकारों को कार्यक्रम पेश करने की अनुमति दी गई तो वहीं हर शाम को चंबा के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे

ये भी पढ़ें : मिंजर मेला के ऑडिशन में उमड़ी लोक कलाकारों की भीड़।

बताते चले की कुछ वर्ष पहले जावेद अली व मास्टर सलीम चंबा का मिंजर मेला में अपना कार्यक्रम पेश कर चुके है और उस दौरान इन दोनों कलाकारों ने मिंजर मेला आयोजन समिति की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अब एक बार फिर से यह दोनों कलाकार चंबा में आवाज का जादू(Magic) बिखेरने और धूम मचाने को आ रहे है। रविवार यानी 28 जुलाई से इस प्राचीन मेले का शुभारंभ होने जा रहा है जो 4 अगस्त तक चलेगा। 

ये भी पढ़ें : चंद दिनों के बाद सीएम चंबा को यह तोहफा देंगे।

About Author Information

VINOD KUMAR

मिंजर 2024 : मिंजर मेला में 3 बालीवुड व 3 पंजाबी नाइट, जावेद अली व मास्टर सलीम धमाल करेंगे

Update Time : 09:41:02 pm, Friday, 26 July 2024

bollywood hungama in Chamba : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 में बॉलीवुड सिंगर जावेद अली व सूफी गायक मास्टर सलीम धूम मचाएंगे आ रहे हैं। उपायुक्त चंबा ने इन नामों का खुलासा किया। 

चंबा, ( विनोद ) : जिस बात को जानने के चंबा के लोगों में उत्सुकता बनी हुई थी उस बात को उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने खुलासा कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 में कौन बालीबुड(Bollywood) व पंजाबी गायक(punjabi singer) कार्यक्रम पेश करेंगे इसके बारे में जानकारी सार्वजनिक कर दी गई।

डीसी चंबा ने कहा कि बालीवुड सिंगर जावेद अली इस बार मिंजर मेला की सांस्कृतिक संध्या में अपनी दमदार प्रस्तुती देंगे तो साथ ही सूफी गायक(Sufi singer) मास्टर सलीम अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। उन्होंने कहा कि मिंजर मेला का उसके नाम अनुरूप उसके स्तर को बनाने रखने का भरपूर प्रयास किया गया है। मिंजर के माध्यम से पूरे देश को यह संदेश देने का भी प्रयास किया जा जाएगा चंबा अपनी प्राचीन लोक संस्कृति के लिए अलग पहचान रखता है।

मुकेश रेपसवाल(Mukesh Repsawal) ने बताया कि मिंजर मेला की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री हिमाचल शामिल होंगे और इस मौके पर बालीवुड फेम सिंगर जावेद अली कार्यक्रम पेश करेंगे। इसके अलावा पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम, अफसाना खान व संजूर अपना कार्यक्रम पेश करेंगे। इस बार हिमाचल व चंबा के 22  प्रमुख कलाकारों को कार्यक्रम पेश करने की अनुमति दी गई तो वहीं हर शाम को चंबा के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे

ये भी पढ़ें : मिंजर मेला के ऑडिशन में उमड़ी लोक कलाकारों की भीड़।

बताते चले की कुछ वर्ष पहले जावेद अली व मास्टर सलीम चंबा का मिंजर मेला में अपना कार्यक्रम पेश कर चुके है और उस दौरान इन दोनों कलाकारों ने मिंजर मेला आयोजन समिति की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अब एक बार फिर से यह दोनों कलाकार चंबा में आवाज का जादू(Magic) बिखेरने और धूम मचाने को आ रहे है। रविवार यानी 28 जुलाई से इस प्राचीन मेले का शुभारंभ होने जा रहा है जो 4 अगस्त तक चलेगा। 

ये भी पढ़ें : चंद दिनों के बाद सीएम चंबा को यह तोहफा देंगे।