×
10:16 pm, Thursday, 3 April 2025

hrtc बस से बाइक टकराई बाइक चालक ने मौके पर दम तोड़ा

पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया

बनीखेत, (मुकेश कुमार गोल्डी): hrtc बस से बाइक टकराई बाइक चालक ने मौके पर दम तोड़ा। यह दुखद दुर्घटना पठानकोट-चंबा-भरमौर एन.एच. मार्ग पर सेामवार की सुबह घटी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर स्थानीय पुलिस ने शव अपने कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की अल सुबह पठानकोट से जिला चंबा के सनवाल के लिए एचआरटीसी hrtc की बस नंबर एच.पी.38ई-6686 निकली। जब यह बस पंजाब के नियाड़ी नामक स्थान पर पहुंची तो मोड़ पर सामने से एक तेज रफ्तार में बाइक आई।
इससे पहले की इस बाइक पर बाइक चालक काबू पाने में सफल हो पाता बाइक बस के साथ जा टकराई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार संजू पुत्र मदन लाल निवासी गांव बसोहली जम्मू-कशमीर बस के साथ टकराया और उसके सिर पर लगे हैलमेट के दो टुकड़े हो गए।
बाइक चालक को गंभीर चोटे आई जिस वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। । इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना धार की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई को अंजाम दिया।
एचआरटीसी पठानकोट डिपो के अड्डा प्रभारी रावण ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि मृतक बाइक चालक संजू पुत्र मदन लाल निवासी गांव बसोहली अपनी बाइक पर सवार होकर रंजीत सागर बांध में नौकरी के सिलसिले में जा रहा था।

ये भी पढ़ें………………….
. अपनी ही सरकार में भाजपा पदाधिकारी धक्के खाने को मजबूर।
. पुलिस ने चरस ले जाते रंगे हाथों धर दबौचा।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

hrtc बस से बाइक टकराई बाइक चालक ने मौके पर दम तोड़ा

Update Time : 05:23:21 pm, Monday, 22 November 2021

पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया

बनीखेत, (मुकेश कुमार गोल्डी): hrtc बस से बाइक टकराई बाइक चालक ने मौके पर दम तोड़ा। यह दुखद दुर्घटना पठानकोट-चंबा-भरमौर एन.एच. मार्ग पर सेामवार की सुबह घटी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर स्थानीय पुलिस ने शव अपने कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की अल सुबह पठानकोट से जिला चंबा के सनवाल के लिए एचआरटीसी hrtc की बस नंबर एच.पी.38ई-6686 निकली। जब यह बस पंजाब के नियाड़ी नामक स्थान पर पहुंची तो मोड़ पर सामने से एक तेज रफ्तार में बाइक आई।
इससे पहले की इस बाइक पर बाइक चालक काबू पाने में सफल हो पाता बाइक बस के साथ जा टकराई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार संजू पुत्र मदन लाल निवासी गांव बसोहली जम्मू-कशमीर बस के साथ टकराया और उसके सिर पर लगे हैलमेट के दो टुकड़े हो गए।
बाइक चालक को गंभीर चोटे आई जिस वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। । इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना धार की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई को अंजाम दिया।
एचआरटीसी पठानकोट डिपो के अड्डा प्रभारी रावण ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि मृतक बाइक चालक संजू पुत्र मदन लाल निवासी गांव बसोहली अपनी बाइक पर सवार होकर रंजीत सागर बांध में नौकरी के सिलसिले में जा रहा था।

ये भी पढ़ें………………….
. अपनी ही सरकार में भाजपा पदाधिकारी धक्के खाने को मजबूर।
. पुलिस ने चरस ले जाते रंगे हाथों धर दबौचा।