भरमौर में 2 मंजिला मकान जलकर राख, लाखों की संपत्ति जली

हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में 2 मंजिला मकान जला।  इस आग की घटना में लाखों की संपत्ति जल गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा तो वहीं प्रशासन ने प्रभावित परिवार को फौरी आर्थिक राहत जारी की।

भरमौर, ( ब्यूरो ): जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल भरमौर की सचुईं पंचायत के बाड़ी गांव में आग लगने से 2 मंजिला मकान राख हो गया। इस घटना में लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। वीरवार को दिला राम पुत्र जहरी राम, मदन पुत्र दिला राम, उमा शंकर पुत्र दिला राम के 8 कमरों के संयुक्त मकान में आग लग गई।

 

देखते ही देखते मकान आग की लपटों में घिर गया। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में 15 लाख रुपए के नुक्सान का आकलन किया गया है। आग लगने की घटना (fire incident) की सूचना अग्निशमन विभाग के साथ प्रशासन को भी दी। तहसीलदार भरमौर तेज राम ने प्रभावित परिवारों को 25 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की।

 

ये भी पढ़ें: घर से निकला काम को रास्ते में मौत मिली।

 

सूचना मिलते ही एडीसी भरमौर नवीन तंवर, एसडीएम भरमौर कुलवीर राणा, थाना प्रभारी भरमौर हरनाम सिंह, जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता मंगल दास तथा खड़ामुख से अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी अपनी अपनी टीमों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।

 

ये भी पढ़ें: जिला कांग्रेस चंबा ने भाजपा पर साधा निशाना।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *