चंबा की धरोहर नीलाम, करोड़ों रुपए का हुआ इंतजाम, चौगान-2 भाग की नीलामी बाकी

चंबा, ( विनोद कुमार ): चंबा का अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के सफल आयोजन के लिए ऐतिहासिक चंबा चौगान की नीलामी प्रक्रिया को जिला प्रशासन इन दिनों अंजाम देने में जुटा हुआ है। अब तक मिंजर मेला तहबाजारी कमेटी ऐतिहासिक चंबा चौगान के तीन भाग को नीलाम करने में सफल रही है और इन तीन चौगान को नीलाम करके वह करोड़ों रुपए जुटाने में सफल रही है।

 

चौगान भाग एक को पहले ही 1 करोड़ 80 लाख में नीलाम किया जा चुका है तो शुक्रवार को चौगान नंबर तीन व चार की नीलामी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम देने में तह बाजारी कमेटी ने सफलता हासिल की। मिंजर मेला तह बाजारी कमेटी के संयोजक एवं एसडीएम चंबा अरुण शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को ऐतिहासिक चंबा चौगान के भाग दो-तीन व चार की नीलामी प्रक्रिया को अंजाम दिया गया जाना था लेकिन चौगान नंबर तीन और चार की नीलामी प्रक्रिया ही पूरी हो पाई।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा का गुज्जर समुदाय दो गुटों में बंटा।

 

शुक्रवार को चौगान नंबर तीन 15 लाख 30 हजार तो चार नंबर चौगान 16 लाख 30 हजार में बिका। चौगान भाग दो की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई। दो नंबर चौगान की नीलामी के लिए दो टेंडर प्राप्त हुए थे जिसमें से इन्हें जब खोला गया तो एक टेंडर तकनीकी मापदंड पर खरा नहीं उतर पाया। इस कारण दूसरे टेंडर को नहीं खोला गया। इस बारे मिंजर मेला कमेटी के चेयरमैन एवं डीसी चंबा को अवगत करा दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें: भरमौर वासियों के लिए राहत भरा समाचार।

 

चौगान भाग दो की नीलामी प्रक्रिया को अगले एक-आध दिन में फिर से अंजाम दिया जाएगा। गौरतलब है कि मिंजर मेला के सफल आयोजन के लिए खुले दिन से पैसा खर्च करने के लिए ऐतिहासिक चंबा चौगान के सभी भागों को नीलाम किया जाता है। इन चौगानों में मनोरंजन, खेल व व्यापारिक गतिविधियों के अलावा झूले लगाए जाते हैं। अब तक चौगान के तीन भागों को नीलाम कर प्रशासन एवं मिंजर मेला आयोजन समिति 2 करोड़ 11 लाख 60 हजार रुपए की कमाई कर चुका है।

 

ये भी पढ़ें: अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ चंबा ने किया यह ऐलान।