×
3:47 pm, Tuesday, 18 February 2025

भरमौर वासियों को एचआरटीसी ने पहुंचाई राहत, बस सेवा समय सारणी जारी की

चंबा, ( विनोद ): एचआरटीसी की बस समय सारणी जारी हुई है जो कि चंबा-भरमौर व चंबा-होली तथा अन्य संबन्धित क्षेत्रों में बस के माध्यम से यात्रा करने वालों के लिए राहत भरा कदम है। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने चंबा-भरमौर व होली के लिए बस सेवा की समय सारणी जारी की। क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम चंबा शुगल सिंह ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि चंबा से भरमौर व होली जाने वाले यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत चंबा से बग्गा तक बस सेवाओं की व्यवस्था की गई।

 

उन्होंने बताया कि जारी में सारणी के अनुसार धर्मशाला-चंबा-भरमौर रूट पर चंबा बस अड्डा से सुबह 5 बजे बस प्रस्थान करेगी। इसी तरह चंबा -दुनाली-बटोट बस रूट पर सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर, चम्बा-भरमौर रूट पर सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर, चम्बा-भरमौर-कुगती बस रूट पर प्रातः पौने 10 बजे, चंबा- होली-न्याग्रा रूट पर सुबह 10 बजे, चम्बा-भरमौर रूट पर प्रातः सवा 11 बजे चलेगी। 

 

ये भी पढ़ें: चंबा-भरमौर मार्ग को लेकर डीसी ने यह आदेश दिए।

 

सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त इंदौरा-चंबा-भरमौर रुट पर दोपहर साढ़े 12 बजे, चंबा-भरमौर-सेरीकाव बस रूट पर दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर, चंबा- होली- भरमौर रूट पर दोपहर डेढ़ बजे, इंदौरा- चंबा- कुगती रूट पर दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर, पालमपुर- चंबा- होली रूट पर दोपहर 2 बजे, पठानकोट- चंबा- भरमौर रूट पर दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर, चंबा-दुनाली-बटोत बस रूट पर दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर चलेगी।

 

ये भी पढ़ें: अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ चंबा का गुस्सा।

 

इसके अलावा चंबा-छतराड़ी -कूरं बस रूट पर 3 बजकर 40 मिनट पर, चंबा- सुनारा-कुंडी रूट पर शाम 5 बजकर 40 मिनट पर तो चंबा से लिल्ह बस रूट पर शाम  साढ़े 6 बजे बस चंबा बस स्टैंड से प्रस्थान करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि भरमौर से लोथल तक नियमित तौर पर टैम्पो टैब्लर्ज चलती रहेगी । इसके अतिरिक्त अगर सड़क मार्ग बस योग्य बहाल हो जाता है तो बसें भी सुचारू रूप से उपलब्ध रहेगी।

 

ये भी पढ़ें: चमीणू में जुटे गुज्जर समुदाय के लोग, इसे अंजाम दिया।
About Author Information

VINOD KUMAR

भरमौर वासियों को एचआरटीसी ने पहुंचाई राहत, बस सेवा समय सारणी जारी की

Update Time : 09:29:31 pm, Thursday, 13 July 2023
चंबा, ( विनोद ): एचआरटीसी की बस समय सारणी जारी हुई है जो कि चंबा-भरमौर व चंबा-होली तथा अन्य संबन्धित क्षेत्रों में बस के माध्यम से यात्रा करने वालों के लिए राहत भरा कदम है। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने चंबा-भरमौर व होली के लिए बस सेवा की समय सारणी जारी की। क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम चंबा शुगल सिंह ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि चंबा से भरमौर व होली जाने वाले यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत चंबा से बग्गा तक बस सेवाओं की व्यवस्था की गई।

 

उन्होंने बताया कि जारी में सारणी के अनुसार धर्मशाला-चंबा-भरमौर रूट पर चंबा बस अड्डा से सुबह 5 बजे बस प्रस्थान करेगी। इसी तरह चंबा -दुनाली-बटोट बस रूट पर सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर, चम्बा-भरमौर रूट पर सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर, चम्बा-भरमौर-कुगती बस रूट पर प्रातः पौने 10 बजे, चंबा- होली-न्याग्रा रूट पर सुबह 10 बजे, चम्बा-भरमौर रूट पर प्रातः सवा 11 बजे चलेगी। 

 

ये भी पढ़ें: चंबा-भरमौर मार्ग को लेकर डीसी ने यह आदेश दिए।

 

सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त इंदौरा-चंबा-भरमौर रुट पर दोपहर साढ़े 12 बजे, चंबा-भरमौर-सेरीकाव बस रूट पर दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर, चंबा- होली- भरमौर रूट पर दोपहर डेढ़ बजे, इंदौरा- चंबा- कुगती रूट पर दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर, पालमपुर- चंबा- होली रूट पर दोपहर 2 बजे, पठानकोट- चंबा- भरमौर रूट पर दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर, चंबा-दुनाली-बटोत बस रूट पर दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर चलेगी।

 

ये भी पढ़ें: अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ चंबा का गुस्सा।

 

इसके अलावा चंबा-छतराड़ी -कूरं बस रूट पर 3 बजकर 40 मिनट पर, चंबा- सुनारा-कुंडी रूट पर शाम 5 बजकर 40 मिनट पर तो चंबा से लिल्ह बस रूट पर शाम  साढ़े 6 बजे बस चंबा बस स्टैंड से प्रस्थान करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि भरमौर से लोथल तक नियमित तौर पर टैम्पो टैब्लर्ज चलती रहेगी । इसके अतिरिक्त अगर सड़क मार्ग बस योग्य बहाल हो जाता है तो बसें भी सुचारू रूप से उपलब्ध रहेगी।

 

ये भी पढ़ें: चमीणू में जुटे गुज्जर समुदाय के लोग, इसे अंजाम दिया।