Himachal elections: जिला चंबा में 29 प्रत्याशी चुनावी मैदान में मौजूद

एक भाजपा विधायक सहित कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी का आवेदन रद्द

 

चंबा, ( विनोद ): Himachal elections में जिला चंबा के पांच Assembly से 34 लोगों ने अपने नामांकन पत्र भरे थे। वीरवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव-2022 के लिए दाखिल सभी नामांकन पत्रों की जांच की। जिसके तहत 5 नामांकन पत्रों में त्रुटियां पाई गई जिस कारण उन्हें रद्द कर दिया गया है।

 

इस सूची में भाजपा सदर विधायक पवन नैयर सहित चंबा सदर के कांग्रेस प्रत्याशी नीरज नैयर की पत्नी भारती नैयर का नाम शामिल है। इसके अलावा चुराह विधानसभा क्षेत्र से दूसरे भाजपा प्रत्याशी रविंद्र, कांग्रेस के सुरेंद्र व डल्हौजी से भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार का नाम नामांकन पत्र रद्द होने वालों की सूची में शामिल है।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा डी.सी. राणा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि आज सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन अधिकारियों ने हिमाचल विधानसभा चुनाव-2022 के लिए दाखिल सभी नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया। इस दौरान 5 नामांकन पत्रों में त्रुटियां पाई जाने पर उन्हें अस्वीकार किया गया। जिला में कुल 29 उम्मीदवारों के नामांकन जांच पर सही पाए गए हैं।

 

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 29 अक्टूबर को 3 बजे तक नामांकन वापस ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अवधि के दौरान जिला में कुल 34 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये थे। उन्होंने बताया कि जांच प्रक्रिया के दौरान जिन विधानसभा क्षेत्रों के आवेदन रद्द हुए है उसमें चंबा विधानसभा क्षेत्र से 2 प्रत्याशियों, चुराह से 2 प्रत्याशियों के तथा डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से 1 प्रत्याशी का नामांकन पत्र शामिल है।
ये भी पढ़ें: भरमौर में भाजपा ने चुुनाव प्रचार तेज किया।

 

इसके अलावा भरमौर तथा भटियात विधानसभा क्षेत्रों से कोई भी नामांकन रद्द नहीं हुआ है। छंटनी प्रक्रिया के पूरा होने के बाद अब जिला चंबा के चंबा विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 8, डल्हौजी से 5, भरमौर से 6, भटियात से 6 व चुराह से 4 लोग प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में डटे हुए है।

 

ये भी पढ़ें: नशे की खेप के साथ युवक धरा। 

 

यह बात और है कि 29 अक्तूबर तक प्रत्याशियों के पास चुनावी मैदान से पीछे हटने के रूप में नाम वापसी का समय है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में जिला चंबा के पांच विधानसभा क्षेत्रों से कितने लोग चुनाव लड़ेंगे इसकी पूरी तस्वीर 29 अक्तूबर की शाम को नाम वापिस लेने की प्रक्रिया के पूरा होने के बाद ही सामने आएगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *