हिमाचल कैबिनेट बैठक: कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारिकरण व फोर लेन प्लानिंग एरिया गठित करने का निर्णय

Shimla News,( ब्यूरो ): कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारिकरण को अंजाम देने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा ताकि कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने की सरकार की योजना के कार्यान्वयन के लिए दूरगामी भूमिका निभाने में यह कारगर साबित हो सके। सोमवार को हिमाचल कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित हिमाचल कैबिनेट बैठक आयोजित हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कांगड़ा हवाई अड्डा का विस्तार होने के बाद, रनवे की लंबाई 3010 मीटर तक बढ़ाई जाएगी जो ए-320 प्रकार के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त होगी।

 

ये भी पढ़ें: मनोहर हत्याकांड के तीन आरोपियों को जेल भेजा।

 

 

मंत्रिमण्डल(cabinet) ने परवाणू-शिमला हाईवे एनएच-5, शिमला-मटौर एनएच, पठानकोट-मंडी एनएच और कीरतपुर-मनाली हाईवे एनएच-3 पर अनियोजित, अनियमित और बड़े पैमाने पर अनाधिकृत निर्माण गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए फोर लेन प्लानिंग एरिया गठित करने का निर्णय लिया।

 

ये भी पढ़ें: मनोहर हत्याकांड को लेकर बनीखेत में युवाओं की भीड़ उमड़ी।

 

फोर लेन के दोनों ओर नियंत्रित चौड़ाई के किनारे से 100 मीटर तक का क्षेत्र इस फोरलेन प्लानिंग एरिया( Fourlane Planning Area) के दायरे में होगा। साथ ही, यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में अन्य सभी फोरलेन वाले राजमार्गों को भी इस विनियमन के दायरे में लाया जाएगा। बैठक में जिला कांगड़ा में पुलिस चौकी बीड़ को पुलिस थाना में स्तरोन्नत करने तथा इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के दस पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।

 

ये भी पढ़ें: मनोहर हत्याकांड के मुख्य आरोपी के बैंक खाते में कितने पैसे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *