मनोहर हत्याकांड के आरोपी कोर्ट में पेश, अदालत ने ज्युडिशिल कस्टडी में भेजा

चंबा, ( विनोद कुमार ): मनोहर हत्याकांड के 3 आरोपी कोर्ट में पेश किए गए जिन्हें अदालत ने ज्युडिशिल कस्टड़ी( judicial custody ) में भेज दिया। पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने के चलते पुलिस ने सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा है। पुलिस विभाग का कहना है कि जारी जांच में ऐसा पाया जाता है कि न्यायिक हिरासत में गए आरोपियों से फिर से पूछताछ की जानी जरूरी है तो उन्हें फिर से पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

 

3 नाबालिग आरोपियों से हो रही पूछताछ-एसपी

पुलिस ने इस बात की पुष्टि भी की है कि मामले में मुख्य आरोपी के दोनों घरों को अज्ञात लोगों ने आग लगाकर जला दिया है लेकिन पुलिस ने इस मामले से जुड़े जो भी सबूत जुटाने थे वे पहले ही उक्त मकानों की जांच प्रक्रिया के दौरान जुटा लिए थे। ऐसे में उक्त मकानों के जलने से पुलिस की जांच प्रक्रिया पर उसका कोई असर नहीं पड़ेगा। उधर इस मामले के आरोपी 3 नाबालिगों से भी पुलिस कानूनी दायरे में पूछताछ कर रही है।

 

क्या आरोपी का और भी कोई बैंक खाता है?

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस बात का पता लगाने में भी प्रयास किया जा रहा है कि मामले के मुख्य आरोपी के बैंक खाते में मिले 10 लाख रुपए के अलावा कहीं कोई और बैंक खाता तो नहीं है। पुलिस इस पैसे की आय के स्रोत का पता लगाने में भी जुटी है। मुख्य आरोपी द्वारा सरकारी भूमि पर बड़े स्तर पर अवैध कब्जा करने के मामले पर वन प्राणी व भू-राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए वन्य प्राणी अभ्यारण्य भांदल के गमगुल-सियाबेही ने 19 बीघा सरकारी भूमि को कब्जे से मुक्त करवाया।

 

 

ये भी पढ़ें: मनोहर हत्याकांड को लेकर बनीखेत में सैकड़ों युवाओं की भीड़ जुटी।

 

SP चंबा अभिषेक यादव ने तीन आरोपियों की न्यायिक  हिरासत में भेजे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच प्रक्रिया जारी है और आगे उनसे पूछताछ करने की आवश्यकता महसूस की गई तो उन्हें पुलिस से पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस इस मामले में 11 लोगों को हिरासत में लिए हुए है जिसमें से तीन न्यायिक हिरासत में चले गए हैं और शेष से पूछताछ जारी है।

 

ये भी पढ़ें: मनोहर हत्याकांड मुख्य आरोपी के बैंक खाते में इतने लाख।

 

उन्होंने कहा कि पुलिस मनोहर हत्या मामले की सच्चाई सामने लाने में पूरी तरह से जुटी हुई है और उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी तक अपना पूरा ध्यान मनोहर हत्या पर ही केंद्रित किया हुआ है।

 

ये भी पढ़ें: भांदल हत्याकांड आरोपी ने इतनी सरकारी भूमि पर किया था कब्जा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *