×
2:46 am, Friday, 4 April 2025

चंबा में हार्ट जांच: 9 वर्षों से निभाई जा रही जिम्मेदारी, अब तक 7 हजार को लाभ पहुंचाया

Chamba Millennium People Society President Upendra Mankotiya

heart test in Chamba के माध्यम से चंबा मिलेनियम पियूपल सोसायटी लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो चुकी है। इसके पीछे एक ऐसा शख्स है जो बीते 9 वर्षों से इस जिम्मेवारी को लगातार उठाए हुए है।

चंबा, ( विनोद ) : दुनिया में चंद ऐसे लोग है जो समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन करने में दिन-रात किए हुए है। इसी सूची में जिला चंबा के उपेंद्र मनकोटिया का नाम भी शामिल है। जो न सिर्फ अपने पद के माध्यम से जिला चंबा की समस्याओं का निवारण करवाने को प्रयासरत है बल्कि चंबा के लोगों का दिल स्वस्थ्य रहे इस दिशा में भी कार्य कर रहे है।

उपेंद्र मनकोटिया ने अपनी पत्नी को ह्दय घात की वजह से खो दिया। इस दुखद घटना ने उनके जीवन में ऐसा असर किया कि वर्ष 2015 में उन्होंने चंबा मिलेनियम पियूपल सोसायटी का गठन कर फ्री में चंबा में हार्ट जांच सुविधा लोगों को मुहैया करवाने का निश्चय किया। अपने दोस्तों के साथ मिलकर वर्ष 2015 में चंबा में पहला फ्री हार्ट चेकअप कैंप आयोजित किया। अपने आप में यह पहला मौका रहा जब जिला चंबा में इस प्रकार के शिविर का किसी सरकारी व गैरसरकारी संस्था ने किया।

तब से लेकर आज तकचंबा मिलेनियम पियूपल सोसायटी 9 चंबा में हार्ट जांच शिविर आयोजित कर चुकी है। इस health camp के माध्यम से जिला चंबा के 7 हजार लोग लाभ ले चुके हैं। ईको सुविधा जब चंबा में सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर उपलब्ध नहीं थी तो इस व्यक्ति ने चंबा पियूपल मिलेनियम सोसायटी के माध्यम से चंबा वासियों को यह हार्ट टेस्ट सुविधा मुहैया करवाई।

यही वजह है कि बीते 9 वर्षों में 3500 लोग मुफ्त में इस सुविधा को प्राप्त कर चुके है। यानी जो सुविधा कांगड़ा के मेडिकल कॉलेज टांडा या फिर पड़ोसी राज्य पठानकोट में निजी स्तर पर मुहैया होती थी वह चंबा में ही मुहैया करवाई गई। उपेंद्र मनकोटिया की अगुवाई में हार्ट जांच कैंप 12 सितंबर से 14 सितंबर तक आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के सुप्रसिद्ध heart specialist डॉ राजीव मरवाह व एक अन्य ह्दय रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी में 743 लोगों ने अपने दिल की जांच करवाई।

ये भी पढ़ें : चंबा में फ्री ह्दय जांच शिविर।

इसमें कोई दोराय नहीं है कि चंबा मिलेनियम पियूपल सोसायटी जिला चंबा के लोगों के लिए एक नई उम्मीद बन कर सामने आई है तो साथ ही सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र मनकोटिया समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रहते है। एक दर्जन के करीब गरीब ह्दय रोगियों का वह मुफ्त उपचार भी करवा चुके है। मनकोटिया का कहना है कि वह जिला चंबा में ह्दय उपचार सुविधा न होने की वजह से इस प्रकार के शिविरों का बेहद महत्व रहता है। उन्होंने बताया कि चंबा मिलेनियम पियूपल सोसायटी अन्य क्षेत्रों में भी पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है।

ये भी पढ़ें : हिमाचल की राजधानी में यह अपराध हुआ।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में हार्ट जांच: 9 वर्षों से निभाई जा रही जिम्मेदारी, अब तक 7 हजार को लाभ पहुंचाया

Update Time : 08:09:22 pm, Sunday, 15 September 2024

heart test in Chamba के माध्यम से चंबा मिलेनियम पियूपल सोसायटी लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो चुकी है। इसके पीछे एक ऐसा शख्स है जो बीते 9 वर्षों से इस जिम्मेवारी को लगातार उठाए हुए है।

चंबा, ( विनोद ) : दुनिया में चंद ऐसे लोग है जो समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन करने में दिन-रात किए हुए है। इसी सूची में जिला चंबा के उपेंद्र मनकोटिया का नाम भी शामिल है। जो न सिर्फ अपने पद के माध्यम से जिला चंबा की समस्याओं का निवारण करवाने को प्रयासरत है बल्कि चंबा के लोगों का दिल स्वस्थ्य रहे इस दिशा में भी कार्य कर रहे है।

उपेंद्र मनकोटिया ने अपनी पत्नी को ह्दय घात की वजह से खो दिया। इस दुखद घटना ने उनके जीवन में ऐसा असर किया कि वर्ष 2015 में उन्होंने चंबा मिलेनियम पियूपल सोसायटी का गठन कर फ्री में चंबा में हार्ट जांच सुविधा लोगों को मुहैया करवाने का निश्चय किया। अपने दोस्तों के साथ मिलकर वर्ष 2015 में चंबा में पहला फ्री हार्ट चेकअप कैंप आयोजित किया। अपने आप में यह पहला मौका रहा जब जिला चंबा में इस प्रकार के शिविर का किसी सरकारी व गैरसरकारी संस्था ने किया।

तब से लेकर आज तकचंबा मिलेनियम पियूपल सोसायटी 9 चंबा में हार्ट जांच शिविर आयोजित कर चुकी है। इस health camp के माध्यम से जिला चंबा के 7 हजार लोग लाभ ले चुके हैं। ईको सुविधा जब चंबा में सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर उपलब्ध नहीं थी तो इस व्यक्ति ने चंबा पियूपल मिलेनियम सोसायटी के माध्यम से चंबा वासियों को यह हार्ट टेस्ट सुविधा मुहैया करवाई।

यही वजह है कि बीते 9 वर्षों में 3500 लोग मुफ्त में इस सुविधा को प्राप्त कर चुके है। यानी जो सुविधा कांगड़ा के मेडिकल कॉलेज टांडा या फिर पड़ोसी राज्य पठानकोट में निजी स्तर पर मुहैया होती थी वह चंबा में ही मुहैया करवाई गई। उपेंद्र मनकोटिया की अगुवाई में हार्ट जांच कैंप 12 सितंबर से 14 सितंबर तक आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के सुप्रसिद्ध heart specialist डॉ राजीव मरवाह व एक अन्य ह्दय रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी में 743 लोगों ने अपने दिल की जांच करवाई।

ये भी पढ़ें : चंबा में फ्री ह्दय जांच शिविर।

इसमें कोई दोराय नहीं है कि चंबा मिलेनियम पियूपल सोसायटी जिला चंबा के लोगों के लिए एक नई उम्मीद बन कर सामने आई है तो साथ ही सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र मनकोटिया समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रहते है। एक दर्जन के करीब गरीब ह्दय रोगियों का वह मुफ्त उपचार भी करवा चुके है। मनकोटिया का कहना है कि वह जिला चंबा में ह्दय उपचार सुविधा न होने की वजह से इस प्रकार के शिविरों का बेहद महत्व रहता है। उन्होंने बताया कि चंबा मिलेनियम पियूपल सोसायटी अन्य क्षेत्रों में भी पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है।

ये भी पढ़ें : हिमाचल की राजधानी में यह अपराध हुआ।