चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की गिरने से मौत, SDM कार्यालय चंबा में था तैनात

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की गिरने से मौत हो गई। उक्त कर्मचारी SDM कार्यालय चंबा में कार्यरत था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने मामले पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की गिरने से मौत

पुलिस कार्यवाही को अंजाम देती हुई।

जानकारी के अनुसार sdm कार्यालय चंबा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत 45 वर्षीय दर्शन कुमार पुत्र दूलो राम निवासी गांव पुघेर डाकघर साच मंगलवार की सुबह घर से अपने कार्यालय के लिए निकला। घर से मुख्य मार्ग तक जाने वाले पगडंडी मार्ग से गुजरते समय उसका पांव फिसला जिस कारण वह सड़क से नीचे जा गिरा। 

 

ये भी पढ़ें: चंबा में नाबालिग से दुष्कर्म।

 

उनके चिल्लाने की आवाजें सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की दर्शन कुमार सड़क से नीचे गिरा पड़ा था और लहुलुहान था। लोगों ने उसे तुरंत सड़क पर पहुंचा कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा ले जाने की व्यवस्था की। लहुलुहान दर्शन कुमार ने मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार के दौरान दम तोड़ा।

 

ये भी पढ़ें: इन्हें मिली डल्हौजी की सरदारी।

 

घटना बारे सूचना मिलने पर पुलिस चौकी सुल्तानपुर की दल अस्पताल पहुंचा और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया। मामले की पुष्टि करते हुए sp चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि सड़क से नीचे गिरने से कर्मचारी की मौत होने के मामले पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई। 

 

ये भी पढ़ें: