×
Notifications Powered By Aplu
9:49 am, Thursday, 10 April 2025

आग के धुएं की भेंट चढ़ी 4 जिंदगियां

आग के धुएं से पिता सहित 3 बच्चों की सांस घुटने से जान गई 

मरने वाले बच्चों में 4 वर्ष का लड़का व दो लड़कियां 6 व 3 वर्ष की शामिल

चुराह, 14 सितंबर (दलीप): आग के धुएं की भेंट चार जिंदगियां चढ़ गई। यह दल दिल दहला देने वाली घटना घटी जिला चंबा के चुराह घाटी में घटी है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों की आग लगने की वजह से धुंए में सांस घुटने के कारण मौत होने की घटना घटी है। सूचना मिलने पर तीसा पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच प्रक्रिया में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार रफी मोहम्मद पुत्र नूरदीन निवासी गांव करतोथ पंचायत बिहाली तहसील चुराह अपने परिवार के साथ सोमवार की रात को अपने कोढे (कच्चा मकान) में सोया हुआ था तो रात करीब अढ़ाई-तीन बजे के बीच उसकी पत्नी को सांस लेने में मुश्किल महसूस हुई। जिस वजह से उसकी आंख खुली।
कमरा पूरी तरह से धुएं से भरा हुआ था जिस वजह से उसे कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। किसी तरह से वह कमरे से बाहर निकली लेकिन उसका पति रफी मोहम्मद, 6 व 3 साल की बेटी तथा 4 साल का बेटा कमरे में ही सोया हुआ था। जब उसने कमरे का दरवाजा खोला तो बाहर देखा कोठे के एक कमरे में आग लगी हुई थी जिस वजह से पूरा कमरा धुए से भर गया था।
उसने जब भीतर जाकर अपने पति व बच्चों को जगाने का प्रयास किया तो वे नहीं उठे। इस तरह से उसके पति व तीन बच्चों की धुएं में सांस घुटने की वजह से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तीसा पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अपनी कार्रवाई को अंजाम देने में जुटी हुई थी।
आग की वजह से कोठे को तो ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन उसमें रहने वाले एक परिवार के चार लोगों की इस घटना में जान चली गई। SP चंबा अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। साथ ही यह आग किस वजह से लगी पुलिस इस बात का पता लगाने की जांच में भी जुट गई है।
ये भी पढ़ें- ऑन लाईन खरीदारी के चक्कर में ठगी का शिकार हुआ प्रोफेसर।
Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

MLA Neeraj Nayyar : चंबा विधायक नीरज नैयर का बड़ा कदम सुर्खियों में बना

आग के धुएं की भेंट चढ़ी 4 जिंदगियां

Update Time : 09:46:41 am, Tuesday, 14 September 2021

आग के धुएं से पिता सहित 3 बच्चों की सांस घुटने से जान गई 

मरने वाले बच्चों में 4 वर्ष का लड़का व दो लड़कियां 6 व 3 वर्ष की शामिल

चुराह, 14 सितंबर (दलीप): आग के धुएं की भेंट चार जिंदगियां चढ़ गई। यह दल दिल दहला देने वाली घटना घटी जिला चंबा के चुराह घाटी में घटी है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों की आग लगने की वजह से धुंए में सांस घुटने के कारण मौत होने की घटना घटी है। सूचना मिलने पर तीसा पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच प्रक्रिया में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार रफी मोहम्मद पुत्र नूरदीन निवासी गांव करतोथ पंचायत बिहाली तहसील चुराह अपने परिवार के साथ सोमवार की रात को अपने कोढे (कच्चा मकान) में सोया हुआ था तो रात करीब अढ़ाई-तीन बजे के बीच उसकी पत्नी को सांस लेने में मुश्किल महसूस हुई। जिस वजह से उसकी आंख खुली।
कमरा पूरी तरह से धुएं से भरा हुआ था जिस वजह से उसे कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। किसी तरह से वह कमरे से बाहर निकली लेकिन उसका पति रफी मोहम्मद, 6 व 3 साल की बेटी तथा 4 साल का बेटा कमरे में ही सोया हुआ था। जब उसने कमरे का दरवाजा खोला तो बाहर देखा कोठे के एक कमरे में आग लगी हुई थी जिस वजह से पूरा कमरा धुए से भर गया था।
उसने जब भीतर जाकर अपने पति व बच्चों को जगाने का प्रयास किया तो वे नहीं उठे। इस तरह से उसके पति व तीन बच्चों की धुएं में सांस घुटने की वजह से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तीसा पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अपनी कार्रवाई को अंजाम देने में जुटी हुई थी।
आग की वजह से कोठे को तो ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन उसमें रहने वाले एक परिवार के चार लोगों की इस घटना में जान चली गई। SP चंबा अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। साथ ही यह आग किस वजह से लगी पुलिस इस बात का पता लगाने की जांच में भी जुट गई है।
ये भी पढ़ें- ऑन लाईन खरीदारी के चक्कर में ठगी का शिकार हुआ प्रोफेसर।