सर्दियों का मौसम आते ही जनजातीय क्षेत्र पांगी के जंगल में आग दहकने लगी

सर्दियों का मौसम आते ही जनजातीय क्षेत्र पांगी के जंगल में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं जिसमें वन संपदा राख हो रही है। वन विभाग अलर्ट है लेकिन कठिन भौगोलिक स्थिति के चलते ऐसी घटनाओं से निपटने को विभाग दिक्कतों का सामना करने को मजबूर है।

चंबा, ( विनोद ): सर्दियों का मौसम आते ही जनजातीय क्षेत्र पांगी के जंगल में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी है। पांगी के कुठल गांव के साथ लगते बड़वाड़ी जंगल में आग लगी हुई है। अब तक इस आग के कारण जंगल का करीब 10 हेक्टेयर भाग जल गया है।

 

वन मंडल पांगी को आग की घटना की सूचना मिली तो संबन्धित वन वीट के वन रक्षक की अगुवाई में टीम आग पर काबू पाने को उक्त जंगल में गई। टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पा लिया। जानकारी अनुसार पांगी के साच और कुठल गांव के सामने वाले छोटा बंबल बीट के बड़वाड़ी जंगल में दो दिनों से आग लगी रही। जिससे वन विभाग को काफी नुक्सान हुआ है।

 

विभाग के अनुसार पांगी में सर्दियां नजदीक आते ही पेड़ों के पत्ते सूखने लगते है। ऐसे में जंगल में मवेशियों को चराने वाले लोग आग लगा देते है । जिस वजह से आग लगने की घटनाएं पेश आती है। विभाग की टीम व स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने को जंगल में बड़ी-बड़ी नालियां बनाई गई है। ताकि आग को फैलने से रोका जा सके।

 

ये भी पढ़ेे: सलूणी में नन्हें खिलाड़ी दिखा रहें दमखम।

 

डीएफओ किलाड़ सचिन शर्मा ने बताया कि जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो तुरंत टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझा दिया गया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे जंगलों को आग से बचाने में विभाग की मदद करे और ऐसे लोगों पर पहचान करे जो इस तरफ के काम को अंजाम देकर वन संपदा को नुक्सान पहुंचाते हैं।

 

ये भी पढ़ेे: अपना पुस्तकालय की समीक्षा बैठक में उपायुक्त बोले।